अमरावतीमहाराष्ट्र

सिंधी फिल्म फेस्टिवल 26 से

अमरावती के इतिहास में पहली बार

* सरोज टॉकिज में 7 फिल्मों के 14 शो
अमरावती/दि.24-अमरावती के इतिहास में पहली बार सिंधी फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 26 जुलाई से 1 अगस्त तक सरोज टॉकीज में किया जा रहा है. श्रमिक पत्रकार संघ में आज ली पत्र-परिषद में विदर्भ सिंधी विकास परिषद अमरावती के अध्यक्ष व महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी के सदस्य तुलसी सेलिया ने बताया कि सिंधी भाषा के प्रचार प्रसार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सिंधुत्व फाऊंडेशन व विदर्भ सिंधी विकास परिषद अमरावती द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म फेस्टिवल में देश के अलग अलग स्थानों पर बनी फिल्मों को देखने का अवसर सिंधी समाज को मिलेगा. इस तरह का यह प्रथम प्रयास है. इस फिल्म फेस्टिवल में वरदान 2, पहिंजो हिकिडो ई यार आ, कर्ज, ट्रपड टेशन ते, वाईसर ई गुम, आखरीन ट्रेन, खटो मिठ्ठो आदि सामाजिक, रोमांचक, मनोरंजक 7 फिल्मों के दो शो रोज होंगे. पहिला शो शाम 6.30 बजे तो दूसरा शो रात 9.30 बजे होगा.
यहां पर उपलब्ध रहेगी टिकट
जय गुरु आईस्क्रीम सेंटर कंवर नगर, प्रेमदीप मेडिकल स्टोर रामपुरी कैंप, महाराजा किराणा मनभरी के सामने, कंवर नगर चौक, राजेश तलरेजा दस्तूर नगर, सिमरन मेडिकल स्टोर कृष्णा नगर इन स्थानों पर टिकट उपलब्ध रहेंगी. पूज्य पंचायत कंवर नगर, पूज्य पंचायत दस्तूर नगर, पूज्य पंचायत रामपुरी, पूज्य पंचायत बडनेरा, सिंध युवा मंच, संत कंवरराम सेवा संकल्प, बिजीलैंड व्यापारिक संगठन, सिटी लैंड सोशल वेल्फेयर एसोसिएशन, ड्रीम लैंड व्यापारी फाउंडेशन, संत कंवरराम प्रीमियर लीग, बढ़ते कदम, सिंधू नगर ब्याइज व लेडीज ग्रुप, सिंधू ब्रिगेड सामाजिक संघ ने समाज के पुरुषों, महिलाओं, युवाओं से सिंधी फिल्में देखने का तथा इस माध्यम से सिंधी भाषा के जतन व संवर्धन करने का आह्वान किया है. फिल्म फेस्टिवल हेतु अधिक जानकारी के लिए तुलसी सेतिया से 9422706960 इस मो.नं. पर संपर्क कर सकते हैं. पत्र परिषद में पं. दीपक शर्मा, जुम्मनलाल बजाज, आत्माराम पुरसवानी, राजकुमारी झांबानी, महेक सोजरानी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button