अमरावती/ दि. 3- सिंधी हिन्दी हाईस्कूल इस माध्यमिक विद्यालय का महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल अमरावती विभागीय मंडल द्बारा लिया जानेवाला एस.एस.सी. परीक्षा मार्च 2023 (कक्षा 10) का परीक्षाफल 85% लगा है. सिंधी हिंदी हाईस्कूल में इस बार एस.एस.सी. परीक्षा में 113 विद्यार्थी बैठे थे. उसमें से कुल 96 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. 9 विद्यार्थी प्राविण्य श्रेणी में, 14 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए व 51 विद्यार्थी द्बितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए तथा 22 विद्यार्थी उत्तीर्ण श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है. जिसमें परी मुरलीधर रामरख्यानी 84.40%, स्नेहा पप्पुराम कुमावत 82.80% , आर्यन सुनील पाटील 82.80%, नैना मंगेश चावरे 82.60%, सोनल सितलदास टहेलानी 78.60%, प्रगति अशोकराव मोरे 77.20%, जिग्नेश धरम देवनदासानी 76.80%, सर्वेक्षा गणेश चव्हाण 76.80%, बबली राजेश पाटिल 74.20%, ईशिका आकाश सारवान 72.80% , गौरव विजय कांडलकर 69%, नवीन प्रकाश शिवनदासानी 68.40%, मनीषा नारायणदास वर्मा 67.40 % , अस्मिता संघपाल मनवर 66.60%, महक राजभान कुशवाहा 64%, तुषार जितेंद्र लालवानी 62. 60%, प्रतिज्ञा विजय चतुरकर 62.40% , करीना अशोक थापा 61.20%, रिना राजकुमार जयस्वार 60.80%, गौरी जालींदर तायडे 60.20% ये विद्यार्थी प्राविण्य सूची में उत्तीर्ण हुए है.
संस्था के पदाधिकारी डॉ. गिरधारीलाल बजाज, प्रकाश पुरसवानी, परसराम मनुजा, पुरूषोत्तम बजाज तथा जयरामदास छबलानी, मोहनलाल आहूजा, राजकुमार आयलानी, हरीषकुमार लुल्ला, मनोहर बजाज, हरगुणदास मिरानी, रामचंद्र पिंजानी तथा संस्था के मान्यवर सदस्यों ने इन सफल विद्यार्थियों का तथा शाला के सभी शिक्षकों का अभिनंदन किया है. विद्यार्थी अपनी सफलता का श्रेय मुख्याध्यापक, पर्यवेक्षक तथा सभी शिक्षकों को देते है.