अमरावतीमहाराष्ट्र
सिंधी हिंदी, गोल्डन सेंच्यूरी का वार्षिकोत्सव परसों
कलेक्टर कटियार और नवनीत राणा मुख्य अतिथि
अमरावती /दि.17– सिंधीज वेलफेयर एसो. द्वारा संचालित सिंधी हिंदी हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय एवं गोल्डन सेंच्यूरी इंग्लिश हाईस्कूल व ज्यूनियर कॉलेज का वार्षिकोत्सव रविवार 19 जनवरी को शाम 5 बजे बजाज मंगल कार्यालय रामपुरी-कृष्णा नगर में होगा. जिलाधीश सौरभ कटियार प्रमुख अतिथि होंगे. स्नेहसम्मेलन का उद्घाटन पूर्व सांसद नवनीत राणा करेगी.
मुख्याध्यापिका सुनीता रघुवंशी और मुख्याध्यापिका कल्पना नामजोशी ने बताया कि, समारोह में करीना थापा, जुडो स्पर्धा की गोल्ड मेडल विजेता बबली पाटिल एवं बॉक्सींग में गोल्ड मेडल पाने वाली विजेता देव का सत्कार किया जाएगा. दोनों शालाओं के संयुक्त वार्षिक सम्मेलन में आमंत्रितों से अवश्य पधारने की विनती की गई है.