अमरावतीमहाराष्ट्र

सिंधी हिंदी हाईस्कूल ने करीना थापा का किया अभिनंदन

इस होनहार छात्रा को राष्ट्रपति के हाथों मिला प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार

अमरावती /दि. 27- सिंधी हिंदी हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय की छात्रा करीना थापा को राष्ट्रपति के हाथों प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान किया गया. बालशौर्य पुरस्कार से पुरस्कृत हुई करीना थापा यह देश के लिए अभिमानास्पद साबित हुई है. उसके इस शौर्य के कारण अमरावती का नाम रोशन हुआ है. अपनी जान की परवाह न करते हुए दूसरों के प्राण बचानेवाली करीना कक्षा 12 वीं की छात्रा है.
छात्रा करीना थापा काफी गरीब परिवार की है. शौर्य का साहस उसमें है. शिक्षा देते समय उसके शौर्य की पहचान शाला व्यवस्थापन को हो गई थी. इसके लिए शाला ने उसे उसी तरीके से मार्गदर्शन किया. उसका साहस बढाया और सकारात्मक उदाहरण दिए गए. इन सभी बातों के दम पर उसने 15 मई की शाम 6 बजे कठोरा रोड स्थित अंबा अपार्टमेंट में साहस कर बंद मकान से सिलेंडर बाहर फेंके और 70 परिवार की जान बचाई. जिस तरह वीर बापू गायधनी ने गोवंश को आग से बचाया था. आज भी उनका नाम अजरामर है. उसी तरह अमरावतीवासियों के लिए करीना थापा का नाम अजरामर हुआ, ऐसा इस पुरस्कार से दिखाई देता है. वीर बाल दिन के अवसर पर केंद्रीय महिला व बालविकास मंत्रालय की तरफ से राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में विभाग की मंत्री अन्नपूर्णा देवी, राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर, सचिव अनिल मलिक उपस्थित थे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में सभी बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया. बाल पुरस्कार 7 श्रेणी में दिया जाता है. जिसमें कला और संस्कृति, शौर्य, नवोपक्रम, विज्ञान और तंत्रज्ञान, सामाजिक कार्य, क्रीडा और पर्यावरण का समावेश है. पुरस्कार मिले यह बच्चे गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड में सहभागी होते है. पुरस्कार विजेताओं को एक लाख रुपए नकद पुरस्कार भी दिया जाता है. समयसुचकता और साहस के दम पर करीना ने सिलेंडर का विस्फोट होने से रोका और भीषण दुर्घटना से अपार्टमेंट की रक्षा की थी. शौर्य, क्रीडा, समाजसेवा, विज्ञान-तंत्रज्ञान, पर्यावरण, कला व संस्कृति और संशोधन क्षेत्र कर्तृत्व की छाप छोडनेवाले भारत के युवक-युवतियों के विविध मानक के आधार पर इस पुरस्कार के लिए चयन किया जाता है. इसी मानक के तहत करीना थापा का चयन किया गया. उसे मिलनेवाले पुरस्कार के लिए सिंधीज् वेलफेयर एसोसिएशन अमरावती संस्था के अध्यक्ष डॉ. गिरधारीलाल बजाज, हरगुनदास मिराणी, सचिव प्रकाश पुरसानी, सहसचिव पुरुषोत्तम बजाज, परसराम मनुजा, मनोहरलाल बजाज, जयरामदास छबलानी, रामचंद पिंजानी, हरिश लुल्ला, मोहनलाल आहुजा, खुबचंद आयलानी तथा सिंधी हिंदी हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय की मुख्याध्यापिका सुनिता रघुवंशी सहित शाला के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अभिनंदन किया है.

Back to top button