अमरावती

सिंधी समाज ने निकाली भव्य स्कूटर रैली

अमर शहीद संत कंवरराम साहिब के जयंती महोत्सव निमित्त आयोजन

* साई जशनलाल, साई राजेशलाल व साई सर्वानंद मोरडिया की रही उपस्थिति
* रैली का सिंधी समाज बंधुओं द्बारा जगह-जगह पर हुआ भावपूर्ण स्वागत
अमरावती/दि.10 – समूचे विश्व में बसे सिंधी समाज बंधुओं के आराध्य तथा सिंध-हिंद के सरताज अमर शहीद संत कंवरराम साहिब के 138 वे जयंती महोत्सव उपलक्ष्य में कल रविवार की शाम 6 बजे बाबा हरदासराम सोसायटी स्थित पूज्य डेवरी साहब (पुराना स्थान) से भव्य दुपहिया रैली का आयोजन किया गया. यह रैली विभिन्न परिसरों में मार्गक्रमण करते हुए भानखेडा मार्ग पर दरबार स्थित संत कंवरराम धाम की ओर रवाना हुई. इस रैली का कंवर नगर से जरवार धाम तक विभिन्न चौक-चौराहों तक समाज बंधुओं द्बारा भावपूर्ण स्वागत किया गया. विशेष उल्लेखनीय है कि, इस दुपहिया रैली में सिंधी समाज की महिलाओं व युवतियों की संख्या अच्छी खासी थी.
कंवर नगर परिसर से प्रारंभ हुई इस रैली में संत कंवरराम साहिब की चतुर्थ ज्योत के रुप में गद्दीनशीन संत साई राजेशलाल कंवर, संत साई जशनलाल साहिब व संत साई सर्वानंद मोरडिया को सुसज्जित खुली जीप में आसीन कराया गया था. जिन्होंने संत कंवरराम साहिब के भक्तों का उत्साह बढाते हुए सभी समाजबंधुओं से अमर शहीद संत कंवरराम साहिब की जयंती निमित्त आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव में सहभागी होने का आवाहन किया. संत कंवरराम धाम ट्रस्ट, संत कंवरराम सेवा संकल्प, सिंधु नगर बॉईज ग्रुप, सिंधी महिला समाज, शिव दुर्गा उत्सव मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस दुपहिया रैली में शामिल सभी दुपहिया वाहनों पर पीले झंडे लगाए गए थे और सभी वाहन धारकों ने अपने सिर पर भगवे फेटे व केसरी टोपियां धारण की थी. पूज्य डेवरी साहिब पुराना स्थान से शुरु हुई यह रैली वीआईपी अपार्टमेंट, शिव इंग्लिश स्कूल, बाबा हरदासराम सोसायटी, शिव मंदिर, दरबार साहिब, कंवर नगर चौक, सेवा मंडल, शिवधारा आश्रम, सिंधु नगर, शदाणी दरबार, फरशी स्टॉप, दस्तूर नगर होते हुए संत कंवरराम धाम पहुंची. जहां पर सामूहिक आरती करते हुए इस रैली का समापन किया गया और सभी के लिए लंगर की व्यवस्था भी की गई. जिसका सभी ने बेहद श्रद्धभाव के साथ आनंद लिया. वहीं इससे पहले विभिन्न स्थानों पर इस बाईक रैली का ठंडाई, वेज मसाला पुलाव, शरबत व चाय-नाश्ता देकर स्वागत किया गया था.
इस रैली में कार्यालयीन सचिव तुलसी सेतिया, शिव दुर्गा उत्सव मंडल के मनोहर झांबानी, मयूर झांबानी, ज्योति मोरडिया, शोभा मोरडिया, लक्ष्मी खत्री, सिंधी महिला समाज की अध्यक्षा डॉ. रोमा बजाज, श्रुति मोरडिया, किसन मोरडिया सहित संजय शादी, पूर्व पार्षद ऋषि खत्री, बलदेव बजाज, महेश मुलचंदानी, पं. महेश शर्मा, विक्की बुधलानी, शंकर आहूजा, सदु पुन्शी, योगेश शादी, पूर्व पार्षद प्रशांत वानखडे, अनीता गगलानी, पवन झांबानी, जुम्मनदास बजाज, मुकेश बोधानी, मनोज बत्रा, जय हरवानी, सुनील हरवानी, चिराग बजाज, संजू महाराज, सागर चावला, सुनील मुलचंदानी, बंटी पारवानी, नरसिंहदास, चंदर मकवानी, मनीष तलडा, सुनील तलडा, लकी दादलानी, लक्ष्मी दादलानी, माया भागवानी, उमेश भागवानी, गौरी कापडी, काजल घुंडियाल, साधना बुलानी, कौशल्या घुंडियाल, आहना घुंडियाल, वैष्णव दादलानी, पलक भागवानी, प्रिया दादलानी, दीपा छत्तानी, राजीबाई खत्री, मोहिनी खत्री, शिल्पा घुंडियाल, छोटीबाई नथानी, सुन्नीबाई, आशा तरडेजा, सुमित्रा मेहता, सोनी दादलानी, वंदना मतानी, शारव सचदेव, कार्तिक कापडी, जय कापडी, शीलू कापडी, सीताबाई नथानी, शंकर घुंडियाल, आशा कापडी, कमलाबाई मेहता, चुन्नीलाल महाराज, भोला महाराज, सुनीता नथानी, मुकेश शर्मा, सुशील कापडी, मनोहर दादलानी, वंशिका घुंडियाल, इशिका घुंडियाल, घनश्याम बुलानी के साथ ही कंवर नगर, दस्तूर नगर, सिंधु नगर, दरोगा प्लॉट, नाशिककर प्लॉट, बापू कालोनी, शंकर नगर आदि परिसरों में रहने वाले सिंधी समाजबंधु बडी संख्या में उपस्थित थे. रैली को सफल बनाने मयूर झांबानी, मनोहर झांबानी, मनोहर बजाज, विक्की बुधलानी, लक्ष्मी खत्री, डॉ. रोमा बजाज, शालू राजपूत, जया बत्रा ने विशेष सहयोग दिया.

Related Articles

Back to top button