अमरावती

सिंधी समाज ने किया जिलाधीश पवनीत कौर का स्वागत

अमरावती/दि.21 – स्थानीय सिंधी समाज व्दारा नई जिलाधीश पवनीत कौर का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर पुरुषोत्तम बजाज, ज्ञानचंद धामेचा, प्रकाश सुंदरानी, राजकुमार दुर्गाई, प्रकाश बजाज, मोहनलाल बसंतवानी, जितेश आहूजा, हरेश बसंतवानी, संजय बजाज, हीरालाल बसंतवानी, विजय देवानी, ईश्वर धामेचा, दीपक धामेचा, घनश्याम पिंजानी, राम धामेचा, प्रताप सोमनानी, कन्हैयालाल सोमनानी, जियलदास सिरवानी, राजकुमार आयलानी, शेरा आहूजा, मनोहरलाल बजाज, अमित बजाज आदि उपस्थित थे.
इसके साथ ही सिंधी महिला समाज की ओर से भी जिलाधीश पवनीत कौर का स्वागत किया गया. इस समय डॉ. रोमा बजाज ने जिलाधीश पवनीत कौर को सामाजिक उपक्रमोें व सिंधी महिला समाज व्दारा लिये जाने वाले सेवाभावी उपक्रमों की जानकारी दी. इस अवसर पर सिंधी महिला समाज (पूज्य कंवर नगर व पूज्य देवरी साहिब कंवर धाम से संलग्न) की अध्यक्षा डॉ.रोमा बजाज,मंजू आडवानी,उषा हरवानी,खुशी कुकरेजा, अनिता गगलानी,दीपा घुंडियाल आदि उपस्थित थी.

Back to top button