सिंधी समाज को पीआर कार्ड दिलायेंगे
विधायक रवि राणा के प्रयास पर राजस्व मंत्री के साथ आज बैठक
अमरावती/ दि.8 – देश के बटवारे के दौरान पाकिस्तान से अपनी करोडों रुपयों की पुश्तैनी जायदाद घर, खेतीबाडी छोडकर भारत आये सिंधी समाज को सरणार्थी के रुप में आवंटीत लिज के पट्टों का मालिकाना अधिकार दिलाने के लिए आज बुधवार के दिन राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील की बैठक आयोजित की गई है. इसके लिए विधायक रवि राणा लगातार प्रयासकर रहे थे. आज दोपहर 4.30 बजे मुंबई के सह्याद्री अतिथि गृह में महत्वपूर्ण बैठक ली जाएगी. जिसमें अमरावती शहर व जिले समेत विदर्भ के सिंधी समाज को पीआर कार्ड दिलाने के लिए राणा विशेष प्रयास करेंगे.
पिछले कई वर्षों से सिंधी समाज अपने व्यापारी व निवासी लिज पट्टे का मालिका अधिकार पाने के लिए शासन से गुहार लगाया जा रहा है. इतने वर्षों के बावजूद भी लिज पट्टों का मालिकाना अधिकार नहीं मिलने की वजह से सिंधी समाज को कई समस्याओं का सामना करना पड रहा है. वे इस वजह से लोन भी नहीं ले पा रहे है. पुनर्निर्माण के लिए प्रशासन से मंजूरी नहीं मिल पा रही, जिसके कारण समाज के लोग प्रलंबित समस्या से जुझ रहे है. इस मामले को विधायक राणा ने काफी गंभीरता से लिया है. इसके लिए वो काफी लंबे से प्रयासरत है. महाआघाडी सरकार इस ओर ध्यान नहीं दिया, ऐसा बताते हुए राणा ने कहा कि, अब राज्य में शिंदे-फडणवीस होने के कारण फिर से यह मामला शासन दरबार में उठाकर हर संभव प्रयास किये जाएंगे.
सीएम मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री के प्रति आभार
सिंधी समाज को उनके व्यापारी व निवासी लिज पट्टों को मालिका अधिकार दिलाने के साथ ही उनके नाम पीआर कार्ड दिलायेंगे, इस दिशा में पहल कर राजस्व मंत्री की अध्यक्षता में मिटिंग लगाने के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के प्रति आभार व्यक्त करता हूं. निश्चित ही इस बैठक मेें लिज पट्टे का स्थायी हल निकाला जाएगा.
– रवि राणा, विधायक, बडनेरा.