कोरोना मरीजों का मनोबल बढाने परिचारिका बनी गायिका
अमरावती/दि.2 – मरीजों का दुख दूर करने के लिए और उनका मनोबल बढाने के लिए अमरावती के सुपर कोविड अस्पताल की एक परिचारिका गायिका बनी है. वह अपनी रुग्ण सेवा के साथ ही अतिदक्षता विभाग के मरीजों के पास जाकर गीत गायन करती है.
कोरोना की इस भीषण स्थिति में अनेकों के मन में जबर्दस्त भय है क्योंकि इन मरीजों को रिश्तेदारों से दूर रहकर अस्पताल में इलाज लेना पडता है. अनेकों दिन रिश्तेदारों के साथ भेंट नहीं होती. जिससे मरीजों के मन में भय, दुख यह कायम रहता है. इस कारण यह दुख दूर करने के लिए और उनका मनोबल बढाने के लिए अमरावती के सुपर स्पेशालिटी कोविड अस्पताल की एक परिचारिका गायिका बनी है. वह अपनी रुग्ण सेवा के साथ ही अतिदक्षता विभाग के मरीजों के पास जाकर गीत गायन करती है. उस गायन के माध्यम से वह मरीजों में हर्ष, उत्साह व भयमुक्त माहौल तथा उन्हें आधार देने का काम कर रही है. किरण वाघमारे इस परिचारिका का नाम है. पिछले कई महिने से रुग्ण सेवा के साथ ही मरीजों के लिए गायन करने का काम वह कर रही है. उसके इस काम की प्रशंसा भी की जा रही है.