अमरावती

बडनेरा स्थित बेघर निवारा केंद्र के गायक का निधन

अमरावती/ दि.16 – महामानव डॉ. बाबासाहब आंबेडकर, मां रमाई, संत गाडगे बाबा, संत तुकडोजी महाराज के जीवन पर आधारित गीत गाने वाले सभी के बेहद करीबी बडनेरा बेघर निवारा केंद्र के 75 वर्षीय रमेश बापूराव मेश्राम का सोमवार को निधन हो गया.
सबका दिल जीतने वाले सबके करीबी व्यक्ति सबके बीच से निकल गए. इसपर वहां के सभी लोगों का दिल भर आया. रमेश मेश्राम को 2 वर्ष पहले शहर के मुख्य रास्ते पर लावारिश अवस्था में रहने वाले काफी दयनीय स्थिति के दौरान बेघर निवारा केंद्र में लाया गया था. शुरुआत में उनकी तबियत खराब थी. उनका विशेष ध्यान रखने के बाद कुछ ही दिन में वे स्वस्थ्य हो गए और निवारा केंद्र में अच्छे रम गए. सुमधुर आवाज में रोजाना निवारा केंद्र के लोगों को गीत सुनाते थे. पिछले कुछ दिनों से उनके स्वास्थ्य में बिगाड आया. पब्लिक एज्युकेशन एन्ड वेलफेअर सोसायटी के माध्यम से पंडित दिनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय उपजीविका अभियान के तहत बडनेरा शहर के बेघर निवारा केंद्र की ज्योती राठोड, राजू बसवनाथे ने रमेश मेश्राम के पार्थिव पर अंत्यसंस्कार किया.

Back to top button