अमरावती

तहसील के सिंगल फेज लाइन ट्रांसफार्मर तत्काल शुरु किए जाए

समीक्षा बैठक में विधायक भुयार ने दिए अधिकारियों को निर्देश

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१२ – विधायक देवेंद्र भुयार (MLA Devendra Bhuyar) द्वारा मोर्शी, वरुड तहसील के किसानों की समस्या को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया था. जिसमें महावितरण कंपनी के अधिकारियों को तहसील के ८५ ट्रांसफार्मर तत्काल शुरु किए जाने की निर्देश दिए. समीक्षा बैठक में महावितरण के अधिकारियों की लापरवाही के चलते ६३ किवी के २० ट्रांसफार्मर, १०० केवी के ४० ट्रांसफार्मर ऐसे ८५ ट्रांसफार्मर बंद पडे हुए है. जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है. समीक्षा बैठक में अधिकारियों को फटकारते हुए तत्काल इन ट्रांसफार्मरों को दुरुस्ती करने के निर्देश भी दिए. जिसमें उन्होंने कहा कि २५ अक्तूबर तक यह कार्य हो जाना चाहिए, वरना किसानों को जो नुकसान हो रहा है उसकी भरपाई कार्रवाई कर अधिकारियों से वसूल की जाएगी.
उसी प्रकार मोर्शी, वरुड तहसील में सौलर प्रकल्प निर्माण करवाने हेतु राजस्व विभाग से समन्वय कर भूसंपादन करने के भी निर्देश विधायक भुयार द्वारा दिए गए तथा किसानों द्वारा बिजली के लिए किए गए आवेदन भी तत्काल मंजूर किए जाए ऐसा भी समीक्षा बैठक में अधिकारियों से विधायक भुयार ने कहा. इस समय जिप सदस्य राजेंद्र बहुरुपी, युवा स्वाभिमान शेतकरी संगठना के जिला प्रमुख ऋषिकेश राउत, मोर्शी,वरुड तहसील संपर्क प्रमुख संदीप खडसे, महावितरण अधीक्षक अभियंता संजय खाणंदे, कार्यकारी अभियंता धर्मेंद्र मानकर, उपकार्यकारी अभियंता विनोद काले, राजेश दाभाडे, संजय दातिर, मनीष धोटे, कृष्णा सोनारे उपस्थित थे.

Back to top button