अमरावती

सिंगल रोप का पहला स्काय वॉक चिखलदरा में

एशिया का एकलौता टॉवर होने की चर्चा

अमरावती प्रतिनिधि/दि.5 – एशिया व्दीप में सिंगल रोप का पहला स्कॉय वॉक चिखलदररा में साकार किया जा रहा है. लगभग 35 करोड रुपए की लागत से बनाया जाने वाला यह स्कॉय वॉक गोराघाट- हरिकेन इन दो पॉईंट के दरमियान रहेगा.
बता दें कि विदर्भ का एकमात्रा ठंडी हवाओं का स्थल के रुप में पहचाने जाने वाला चिखलदरा प्राकृतिक सुंदरता से लिपटा हुआ है. देवी पॉईंट, काला पानी, गाविलगढ किल्ला जैेसे अनेक स्थल पर्यटकों को आकर्षित करते है. अब इसमें स्कॉय वॉक की भी एन्ट्री होगी. भाजपा-शिवसेना युती के दौर में स्कॉय वॉक को मंजूरी दी गई थी. इसके लिए 35 करोड रुपए मंजूर कराये गए थे. फरवरी 2019 से प्रत्यक्ष रुप से टॉवर खडे करने का कार्य शुरु हुआ. स्कॉय वॉक को दो टॉवर यानी खंबे रहेंगे. इसमें से पहला खंबा 48 तो दूसरा 42 मीटर उंचा रहेगा. तबकरीबन 405 मीटर लंबाई के स्कॉय वॉक की मदद से खाई पार करते समय प्रकृति का लुफ्त उठा पाना सैलानियों को संभव होगा. एक समय पर 500 पर्यटक यहां से गुजर सकते है, ऐसा नियोजन किया गया है. स्कॉय वॉक को कांच लगाए जाएंगे. जिससे यह सीमा कम होने की जानकारी सिडको ने दी है. मार्च 2020 में कोरोना के चलते पुल का निर्माण कार्य रुका हुआ था. नये वर्ष के स्वागत के लिए चिखलदरा में दाखिल हुए पश्चिम महाराष्ट्र, मुंबई, पुणे के पर्यटकों ने स्कॉय वॉक को लेकर जानकारी हासिल की. यह स्कॉय वॉक पूरा होते ही प्रत्यक्ष अनुभव लेने के लिए वापस चिखलदरा आने का भी भरोसा उन्होंने जताया.

Related Articles

Back to top button