अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जयहिंद गैरेज से सिंगल यूज प्लॉस्टिक जब्त

मनपा स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई

अमरावती/ दि. 11 – महापालिका के स्वास्थ्य विभाग ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को साथ लेकर इतवारा बाजार की ट्रांसपोर्ट लाइन स्थित जयहिंद गैरेज से प्रतिबंधित प्लास्टिक के 8 डिब्बे डिस्पोजेबल ग्लास जब्त किए हैं. जिसके बाद महापालिका के निर्देश पर कार्रवाई की गई. जब्त माल का मूल्य 60 हजार रूपए आंका गया है.
उल्लेखनीय है कि शहर में बैन के बावजूद बडी मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक के सामान का इस्तेमाल हो रहा हैं. इसकी खरीदी विक्री चोरी छिपे हो रही है. उन्हें जीपीएस फोटोग्राफ भी उपलब्ध कराए. जीएसटी के निर्देश पर कार्रवाई की गई. कार्रवाई की जानकारी शिकायतकर्ता को देते हुए बताया गया कि गैरेज के ओनर के पास जब्त माल का कोई बिल या इनवाइस नहीं मिला. इसलिए महापालिका ने जीएसटी विभाग को सूचित किया है. आगे की कार्रवाई जीएसटी विभाग करेगा. शहर के कई एरिया में प्रतिबंधित प्लॉस्टिक का धडल्ले से उपयोग देखा जा रहा हैं. मनपा भी कई भागों में प्लॉस्टिक जब्ती की कार्रवाई कर चुकी है.

Back to top button