अमरावतीमहाराष्ट्र

90 हजार रुपए का सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त

मनपा के दल की कार्रवाई

अमरावती/दि.23– शासन के निर्देशानुसार सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पाबंदी रहने के बावजूद कडबी बाजार परिसर के श्रीकृष्ण कार्गो हब से 90 हजार रुपए मूल्य के सिंगल यूज प्लास्टिक ग्लास के 12 बॉक्स मनपा के दल ने जब्त किए है. यह कार्रवाई बुधवार 22 मई की रात की गई.

मनपा आयुक्त देवीदास पवार व अतिरिक्त आयुक्त, उपायुक्त के आदेश के मुताबिक व महाराष्ट्र शासन के अध्यादेश के मुताबिक बुधवार 22 मई की रात कडबी बाजार पुलिस चौकी के निकट श्रीकृष्ण कार्गो हब नामक प्रतिष्ठान से प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक ग्लास के 12 बॉक्स जब्त किए गए. जिसकी कीमत 90 हजार रुपए है. यह कार्रवाई स्वच्छता विभाग के वैद्यकीय अधिकारी डॉ. अजय जाधव, अतिक्रमण विभाग व पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त रुप से की गई. इसमें वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक आर. के. राठोड, आर.के. डिक्याव, श्याम चावरे, अतिक्रमण दल प्रमुख योगेश कोल्हे, स्वास्थ्य निरीक्षक सैयद, मयुर सारसर, अविनाश सारसर, नागपुरी गेट थाने के राजेश मेटकर, शंकर बावनकुले, अनासाने का समावेश था.

Related Articles

Back to top button