धार्मिक रैली-शोभायात्रा की अनुमति के लिए एकल खिडकी योजना
शांतता समिति की बैठक में पुलिस आयुक्त की जानकारी
अमरावती/दि.2– शहर में आगामी दिनों में आयोजित होने वाले श्रीराम नवमी उत्सव, रमजान, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती व अन्य धार्मिक उत्सव शांतिमय माहौल में मनाए जाए. इस दौरान किसी भी प्रकार की अनुचित घटना होकर कानून व्यवस्था ना बिगडे. इसके लिए पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह की अध्यक्षता में वसंत हॉल में प्रशासकीय प्रमुख व आयुक्तालय स्तर पर कार्यरत शांतता समिति की बैठक ली गई. बैठक में पुलिस आयुक्त ने बताया कि, आगामी काल में मनाये जाने वाले सभी धार्मिक उत्सव पर्व पर रैली या शोभायात्रा की अनुमति देने के लिए एकल खिडकी योजना शुरु किये जाने की जानकारी भी पुलिस आयुक्त ने शांतता समिति की बैठक में दी.
रमजान के दौरान नमाज के समय पर तथा रोजा अफ्तारी के वक्त शहर की यातायात सुचारु रखने, चित्रा टॉकीज से नागपुरी गेट परिसर में भारी वाहनों की यातायात पर बैन लगाने, रास्तों पर के स्ट्रीट लाईट शुरु रखने आयोजन समाप्ति के बाद सडक किनारे लगाये गये बैनर निकाल लेने, शोभायात्रा दौरान सायंसस्कोर मैदान पर दमकल विभाग का वाहन तैनात रखने की मांग उपस्थितों ने की. जिस पर पुलिस आयुक्त ने संबंधित विभाग के प्रतिनिधि व थानेदारों को संबंधित सभी मुद्दों पर ध्यान देने के निर्देश दिये. बैठक में उपस्थित मनपा प्रशासक डॉ. आष्टीकर ने मनपा द्बारा दिये जाने वाली सेवा सुविधाओं में अधिक ध्यान देने का आश्वासन दिया. उत्सव काल में धार्मिक विवाद न हो, इस पर सभी लोग प्राथमिकता से ध्यान दे व पारिवारिक माहौल में सभी उत्सव व त्यौहार मनाये जाये, यह अपील भी पुलिस आयुक्तालय द्बारा की गई. बैठक में मनपा, पुलिस विभाग, यातायात विभाग के अधिकारी तथा शांतता समिति के अध्यक्ष बडी संख्या में उपस्थित थे.