अमरावती

सिपना अभि. महा. के एम.बी.ए विभाग का ग्रॅड प्रापर्टी एक्पो का दौरा

अमरावती/दि.19– सिपना अभियांत्रिकी महाविद्यालय के एम.बी.ए. विभाग के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने साइंसकोर में क्रेडाई अमरावती ग्रॅड प्रापर्टी एक्सपो को भेट देकर सेल्स प्रमोशन सर्वे करने का प्रत्यक्ष अनुभव लिया. विद्यार्थियों ने विविध बिल्डर्स के सेल्समन, सेल्स एक्सीक्यूटीव, मैनेजर, मालक से अपने सर्वे के प्रश्नों के उत्तर लिए. रियल एस्टेट इंडस्ट्री विविध सेल्स प्रमोशन पध्दती का उपयोग, मॉडेल, प्रत्यक्ष भेट, अ‍ॅडव्हरटाईजिंग द्बारा अपना प्रोेजेक्ट जनसामान्य ग्राहकों के लिए करते है. विद्यार्थियों को उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के साथ संवाद साधने का अवसर मिला.

संस्था के अध्यक्ष जगदीश गुप्ता और प्राचार्य डॉ.संजय खेरडे के मार्गदर्शन में विभाग प्रमुख डॉ. मनीष जाधव, प्रा. स्वाती गुप्ता ने दौरे का सफल नियोजन किया.

Back to top button