सिपना अभियांत्रिकी के छात्रों ने बेहतर कलागुणों का किया प्रदर्शन
युवा महोत्सव में हुए सहभागी
अमरावती/दि.18– संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ का युवा महोत्सव 2023 हाल ही में संपन्न हुआ. इस वर्ष युवा महोत्सव का आयोजन प्रा.राम मेघे इन्स्टिटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी अॅन्ड रिसर्च बडनेरा ने किया था. इस भव्य महोत्सव में विद्यापीठ के अनेक महाविद्यालय ने सहभागिता दर्ज की थी. जिसमें सिपना कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग अँड टेक्नोलॉजी के छात्रों ने सहभागी होकर बेहतर कलागुणों का प्रदर्शन किया. छात्रों ने शास्त्रीय गायन, भारतीय समूह गायन, पश्चिमी समूह गायन, साहित्यिक कार्यक्रम, एकांकिका, हास्यप्रहसन, मूकनाट्य, और लोकनृत्य आदि विविध कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.
प्रा.सुमित कालमेघ, प्रा.राधिका केला, प्रा.प्रेम जाखोटिया, प्रा.ए.एम.वानखडे, प्रा.सुमित जामकर, प्रा.नित्यानंद शिरभाते, प्रा.डॉ.प्रवीण मलसने, प्राचार्य डॉ.संजय खेरडे, सिपना शिक्षण प्रसारक संस्था के अध्यक्ष जगदीश गुप्ता के मार्गदर्शन में छात्रों ने कला प्रस्तुत की. युवा महोत्सव 2023 में सिपना कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एन्ड टेक्नोलॉजी की श्रेया सिंग ठाकुर ने वक्तृत्व स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसके साथही महाविद्यालय के हर्षद खंडारे, कनिष्क बिजवे, रोशन देशमुख, सागर चव्हाण, नवमी गुल्हाने, नेहा जाधव, वंशिका बुले, यथार्थ न्याहटकर, अनुष्का चाहाकार, आर्या ढोले ने थिएटर इवेंट में बेहतर प्रदर्शन कर द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया. कनिष्क बिजवे दिग्दर्शित मूकनाटय को प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया.