अमरावतीमहाराष्ट्र

सिपना का शिव महोत्सव शानदार

रैली ने किया समस्त शहर में शिवाजी महाराज का जयघोष

* दीपक मंत्री और खंडेलवाल ने किया धर्म ध्वजा का पूजन
* सांस्कृतिक वेशभूषा में युवक- युवतियां
* बुलेट सवार और जमकर लहराया केसरिया परचम
* सिपना ढोल पथक भी आकर्षण
अमरावती/ दि. 19-सिपना शिक्षा मंडल संचालित सिपना अभियांत्रिकी महाविद्यालय ने अनेक वर्षो की सुंदर परंपरा अनुरूप छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती उपलक्ष्य शिव महोत्सव बडी ही आन बान और शान से मनाया. राजकमल चौक से निकली नेत्रदीपक शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से गुजरी और प्रत्येक को बरबस अपनी ओर आकर्षित किया. उसी प्रकार रैली का भव्य दिव्य स्वरूप भी देखनेवालों को कुछ देर के लिए बांध गया. शिवाजी महाराज की प्रतिमा तो मुख्य आकर्षण थी ही, बुलैट सवार और पारंपरिक वेशभूषा परिधान कर सहभागी युवक-युवतियों ने भी देखनेवालों को प्रभावित, रोमांचित किया.
राजकमल चौक पर धर्मध्वजा का पूजन विजय खंडेलवाल, दीपक मंत्री, अजय भाई श्राफ, सुभाष भारसाकले, नीतेश खंडेलवाल, नीलेश गुप्ता, प्रशांत तायडे आदि ने किया. संस्थाध्यक्ष जगदीश गुप्ता के हस्ते प्रथम वर्षीय विद्यार्थियों द्बारा बनाए गये धागे के शिवाजी महाराज पोस्टर का उद्घाटन किया गया.
साइंस्कोर शाला के प्रांगण से रैली का प्रारंभ हुआ. शिव टेकडी, गर्ल्स हाईस्कूल चौक, गणेशदास राठी चौक, इर्विन, जयस्तंभ, राजकमल, राजापेठ, नवाथे से सिपना कॉलेज पहुंची. बुलैट सवार युवतियां, परचमधारी मावले, शिवाजी महाराज की वेशभूषा में मेहरदीप पारखे, जीजा माता आकांक्षा म्हस्के, पुतलाबाई अलीशा काले, संभाजी खुली जीप में सवार थे. राजकमल चौक पर ढोल ताशा पथक और फ्लैश मॉब का आयोजन सभी को मुग्ध कर गया.
महाविद्यालय के ओडोटिरियम में अध्यक्ष जगदीश गुप्ता के हस्ते अतिथियों का शाल श्रीफल और स्मृतिचिन्ह देकर गौरव किया गया. दिनकर सुंदरकर ने शिवाजी महाराज के जीवन के अनेक प्रसंग को वर्णित किया. मावलों का भी विशेष उल्लेख आपने किया. पूर्वा गांजरेे ने शिवाजी महाराज पर संबोधन किया. संस्था के कार्यकारिणी सदस्य अजयभाई श्राफ, विजय खंडेलवाल, सुभाष भारसाकले, नीतेश खंडेलवाल, नीलेश गुप्ता, प्रशांत तायडे, प्राचार्य डॉ. संजय खेरडे, डॉ. प्रवीण मलसने, डॉ. अमित शाह, डॉ. स्नेहल वासनकर, डॉ. सीमा राठोड, डॉ. मनोज तंबाखे, डॉ. सागर टवानी, डॉ. उज्वल घाटे, सभी विभाग प्रमुख, डीन, प्राध्यापकवृंद, शिक्षकेत्तर कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने सुमित दुबे, नवमी गुल्हाने, यश परकाले, हर्ष जवंजाल, संकेत सोनपराते, लक्ष्मी कराले, देवाशीष पिंपले, सई काकीरडे, मेघा काले, भूषण जाधव, यश सहारे, सागर चव्हाण, संकेत विघने, आशुतोष राठोड ने विशेष प्रयत्न किए.

Back to top button