अमरावती

सिपना स्कूल ऑफ प्लानिंग एण्ड आर्कीटेक्चर में

वैश्विक महिला दिन निमित्त विविध स्पर्धा

अमरावती/दि.8– स्थानीय सिपना स्कूल ऑफ प्लानिंग एण्ड आर्कीटेक्चर ेमें वैश्विक महिला दिन उत्साह से मनाया गया. इस निमित्त से सिपना स्कूल में विविध प्रकार की स्पर्धा ली गई. जिसमें विद्यार्थियों की ओर से इस विषय पर निबंध व कविता प्रस्तुत की गई. कविता स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार ईशा क्षीरसागर ने तथा द्बितीय पुरस्कार साक्षी देशमुख तथा निबंध स्पर्धा में प्रथम मृण्मयी शास्त्री व द्बितीय प्रणय माटे ने प्राप्त किया. कार्यक्रम दौरान समृध्दि कछवे ने बहारदार नृत्य प्रस्तुत किए. इस अवसर पर सभी महिलाओं प्राध्यापिकाओं का सत्कार किया गया. कार्यक्रम में प्रा. स्मिता कासट व प्रा. नेहा कवाने ने अपने मनोगत व्यक्त किए. इसके बाद 2 बजे विधि व्यवस्थापन व वास्तुशास्त्र इस क्षेत्र की एड अनिता देशमुख, डॉ. निकिता गुप्ता व डॉ. सारिका बहादुरे की उपस्थिति में आभासी सभा आयोजित की गई. कार्यक्रम का संचालन प्रा. अनिरूध्द मंत्री ने किया.
इस आयोजन संबंध में संस्था के अध्यक्ष जगदीश गुप्ता, सचिव डॉ. रविन्द्र कडू, सहसचिव सुभाश भारसाकडे व मार्गदर्शक निलेश गुप्ता ने महाविद्यालय का अभिनंदन व प्रशंसा की.

Related Articles

Back to top button