अमरावतीमहाराष्ट्र

सर आप कितने घंटे पढाई करते थे….

चांदुर रेलवे/दि.09– सर आप कितने घंटे पढाई करते हो. तुम कौन से स्कूल में पढे हो, अंग्रेजी या मराठी मीडियम, आपको कितना वेतन मिलता है, चोरो को कैसे पकडते हो. हम बैटरी वाली गाडी चला सकते है क्या ? ऐसे और इसके जैसे अनेक प्रश्न पूछकर बाल शिविरार्थियों ने आयपीएस अधिकारी आशित कांबले की क्लास ली. निमित्त था शिविरार्थियों की पुलिस थाने विजिट का.

पीपल्स कला मंच व गुट साधन केंद्र द्बारा स्थानीय गट साधन केंद्र में नाटय अभिनय व व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया गया है. आज शिविर के पांचवे दिन सभी शिविरार्थियों ने स्थानीय पुलिस थाने को भेंट देकर वहां के कामकाज समझे. थानेदार अजय अहिरकर की भेंट लेकर पुलिस थाने में शिकायत करने की पध्दत, पुलिस कोठडी , बंदूक, उसमें गोलिया और कुल सभी जानकारी वहां पुुलिस कर्मचारी शिवाजी घुगे ने दी. इसके अलावा यातायात नियम, 102 नंबर का महत्व, उसकी प्रक्रिया इस संबंध में भी शिबिरार्थियों को जानकारी दी.

कोई भी गाडी हो भले ही वो बैटरी को लेकिन उसे 18 वर्ष की उम्र से पहले न चलाए. नहीं तो तुम्हारे पिता को सजा होगी. ऐसी जानकारी थानेदार ने शिविरार्थि को दी.
इस अवसर पर शिविर संचालक विवेक राउत, मंगेश उल्हे,वर्षा गादे, अनिल गोंडसे, मंगेश बोरीकर, रणजित राजूरक, श्रीराम जाधव, प्रमोद तागडे आदि उपस्थित थे.

मराठी शाला में पढकर हुए आयपीएस
बाल शिविरार्थियों ने पूछे गये प्रश्नों के उत्तर देते समय उपविभागीय पुलिस अधिकारी आशित कांबले ने बताया कि मैं मराठी स्कूल में ही पढा हूूं. तब हम इस प्रकार के शिविर का लाभ नहीं उठा सके. परंतु जिद्द से 8 घंटे अभ्यास किया.

Related Articles

Back to top button