अमरावतीमुख्य समाचार

साहब 27-28 को अमरावती में

राकांपा व्दारा स्वागत की तैयारी

अमरावती/दि. 23- राकांपा शरद पवार गुट के अध्यक्ष शरद पवार आगामी 27 दिसंबर को अमरावती पधार रहे हैं. वे रात को सर्किट हाउस पर ठहरेंगे. अगले दिन 28 दिसंबर को नागपुर प्रस्थान करेंगे. यह जानकारी जिलाध्यक्ष सुनील वर्‍हाडे ने दी. उन्होंने बताया कि विस्तृत दौरे का वे भी इंतजार कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय कृषि प्रदर्शनी में देश के कृषि मंत्री रहे शरद पवार मार्गदर्शन करेंगे. उसी प्रकार शिवाजी शिक्षा संस्था व्दारा उन्हें पहले डॉ. पंजाबराव देशमुख पुरस्कार से नवाजा जाएगा. पवार के आगमन को देखते हुए राकांपा पदाधिकारी उनके जोरदार स्वागत की तैयारी कर रहे हैं.

Back to top button