अमरावतीमहाराष्ट्र

साहब मुझे मेरी बेटी वापिस दिला दो

सीपी रेड्डी से एक मां ने लगाई गुहार

* पति पर ही बच्ची के अपहरण का लगाया आरोप
अमरावती/दि.10– विधि क्षेत्र में सरकारी नौकरी पर कार्यरत एक महिला का अपने पति के साथ तलाक को लेकर मामला अदालत के समक्ष विचाराधीन चल रहा है. इस दम्पति की तीन वर्षीय बेटी की कस्टडी अदालत ने उक्त महिला को दे रखी है. जिसे प्ले हाउस में रखकर उक्त महिला अपने काम पर जाया करती थी. परंतु उसके पति ने उस पालनाघर से अपनी बेटी का विगत 25 जनवरी को अपहरण कर लिया था. जिसके बाद से अब तक दोनों बाप-बेटी का कही पर भी कोई पता नहीं चल पाया है. ऐसे में उक्त महिला ने पुलिस थाने व शहर पुलिस आयुक्तालय के चक्कर काटने शुरु कर दिये और वह पुलिस से अपनी बेटी को खोजकर वापिस दिलाने की गुहार लगा रही है.

बता दें कि, प्ले हाउस से 3 वर्षीय बच्ची का उसके ही पिता द्वारा अपहरण किये जाने की शिकायत प्ले हाउस की संचालिका द्वारा फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी. यह घटना 25 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे के आसपास घटित हुई थी. पश्चात 24 जनवरी की देर रात फ्रेजरपुरा पुलिस ने इस मामले में अपहृत बच्ची के पिता सहित एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया था. लेकिन एफआईआर दर्ज हुए 15 दिन से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद भी उस बच्ची का अब तक कही कोई पता नहीं चल पाया है. जिनकी वजह से उस बच्ची का मां उसकी याद और फिक्र में बेहद व्याकुल हो गई है और कई बार फ्रेजरपुरा पुलिस थाने के चक्कर लगा चुकी है. जहां से उसे हर बार केवल इतना ही जवाब मिलता है कि, मामले में पुलिस की जांच जारी है. ऐसे में उक्त महिला ने सीधे शहर पुलिस आयुक्तालय की चौखट पर पहुंचकर गुहार लगाई. इस समय उक्त महिला ने अपनी बच्ची के अपहरण में पालनाघर की संचालिका का भी सहभाग रहने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग की. साथ ही बताया गया कि, उसका पति अपराधिक प्रवृत्ति वाला व्यक्ति है तथा उसे शराब पीने की बुरी लत है. जिसकी वजह से उसे अपनी बच्ची की काफी अधिक फिक्र हो रही है.

Related Articles

Back to top button