अमरावती

तकनिकी ज्ञान के क्षेत्र में सर विश्वेश्वरैय्या का योगदान अतुलनीय

विधायक सुलभा खोडके का प्रतिपादन

* 56 वां अभियंता दिवस सोत्साह मना
अमरावती/दि.16 देश के महान अभियंता सर डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैय्या ने अभियांत्रिकी क्षेत्र से संबंधित शिक्षा पद्धति में बेहद अतुलनीय व अविस्मरणीय योगदान दिया. जिनकी बदौलत आज समूचे देश में जलआपूर्ति, सिंचाई व्यवस्था व बाढ नियंत्रण के काम करने में आसानी होती है. ऐसे में डॉ. विश्वेश्वरैय्या के जीवनचरित्र को नई पीढी के अभियंताओं हेतु प्रेरणा स्थान कहा जा सकता है. इस आशय का प्रतिपादन करते हुए विधायक यशोमति ठाकुर ने सभी अभियंताओं को अभियंता दिवस की शुभकामनाएं दी.
दी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजिनिअस (इंडिया) तथा इंडियन वॉटर वर्क एसोसिएशन की ओर से आज 16 सितंबर को शेगांव नाका परिसर स्थित अभियंता भवन में 56 वें अभियंता दिवस महोत्सव अंतर्गत अभियंता पारिवारिक स्नेहमिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें प्रमुख अतिथि के तौर पर विधायक सुलभा खोडके ने उपरोक्त विचार व्यक्त किए. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में जलसंपदा विभाग की अधीक्षक अभियंता रश्मी देशमुख, सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग की अधिक्षक अभियंता रूपा राऊल (गिरासे), प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना की अधिक्षक अभियंता विभावरी वैद्य, दी इन्स्टिट्युशन ऑफ इंजिनिअर्स (इंडिया) के अमरावती अध्यक्ष इंजि. गणेश बारब्दे, मानद सचिव इंजि. हरीश मोहोड, इंडियन वॉटर वर्क्स एसो के मानद सचिव इंजि. आनंद जवंजाल आदी उपस्थित थे.
इस समय सर्वप्रथम भारतरत्न सर डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैय्या की प्रतिमा का पूजन व माल्यार्पण करते हुए दीपप्रज्वलन किया किया. साथ ही सभी उपस्थित गणमान्यों का भावपूर्ण सत्कार किया गया. जिसके उपरान्त ज्ञान व विज्ञान का संतुलित संगम साधते हुए विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए और बेहद पारिवारिक वातावरण के बीच अभियंता दिवस मनाया गया.

इस कार्यक्रम में संचालन निकिता बंड व शर्वरी तंतरपाले, प्रास्ताविक सारिका शिरभाते तथा आभार प्रदर्शन इंजि. हरीश मोहोड ने किया. इस अवसर पर इंजि. पी. आर. खवले, डॉ. एस. जे. देशमुख, आर. वी. विघे, ए. एस. उताणे, बी. पी. देशमुख, डॉ. एन. डब्ल्यू. इंगोले, एस. एन. गुल्हाने, ए. एस. देशमुख, एस. जी. राठी, एन. आर. अग्रवाल, टी. पी. काले, एस. जी. फाले, पी. एल. रामटेके, वी. बी. पानसे, पी. डब्ल्यू. अंधारे, एम. एम. दारोकार, ए. डब्ल्यू. जवंजाल, जी. यू. बारब्दे, पी. जे. निकम, डॉ. एस. एस. शिरभाते, डॉ. डी. टी. इंगोले, जे. बी. सदार, जे. वी. पातूरकर, पी. व्ही. गावंडे, पी. एस. कोल्हे, ए. ए. आरोकार, एस. पी. आडे, पी. एस. उभाड, डॉ. विजय मानकर आदी सहित दी इन्स्टिट्युशन ऑफ इंजिनिअर्स (इंडिया) व इंडियन वॉटर वर्क्स असोसिएशन,अमरावती के सभी पदाधिकारी व सदस्य बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button