सर.. कब बनेगा डिएड कॉलेज परिसर का मुख्य मार्ग
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मनपा आयुक्त से सवाल पुछ, की मांग
* कहा- रास्ते को कांक्रीट राडे़ बनाया जाए, क्षेत्र वासियों को हो रही है परेशानी
अमरावती/दि.20– अमरावती शहर के पश्चिमी क्षेत्र के वलगांव रोड स्थित डिएड कॉलेज परिसर का मुख्य मार्ग पूरी तरह से खराब हो चुका है. परिसर के नगरवासियों को आने-जाने के लिए बहुत में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. डिएड कॉलेज परिसर के आजू-बाजू बहुत सी रहेवासी बस्तियां आबाद है. कहेकशा कॉलोनी, मेमन कॉलोनी, फिफरदौस कॉलोनी, अरफात कॉलोनी,वाहेद नगर, काजियान नगर, इन बस्तियों में रहने वाले नगर वासियों को आने-जाने के लिए एकमात्र यह एक ही मुख्य मार्ग है. इस मार्ग पर सुबह से लेकर शाम तक छोटी गाड़ियों से लेकर बड़ी गाड़ीयां, स्कूली छात्राओं का इस मार्ग पर आना जाना शुरू रहता है. रोड खराब होने की स्थिती में हमेशा ही दुर्घटना की स्थिती बनी रहती है. इस लिए इस मार्ग पर कांक्रीटी करण करने की मांग क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं व्दारा की जा रही है.
मनपा आयुक्त को सौंपे गए निवेदन में कहा गया कि डिएड कॉलेज परिसर के इस मुख्य मार्ग की स्थिति इस हद तक खराब हो चुकी है. इस मार्ग पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. इन गड्ढों की वजह से इस मार्ग पर गाड़ियों का गुजरना दुश्वार हो चुका है. आए दिन छुट-पुट दुर्घटनाएं होती रहती है. गाड़ियों का स्लीप होना तो रोजाना की घटनाएं हो गई है. स्कूल के छात्र तो इस मार्ग पर साइकिल से जाना भूल ही गए. यह मार्ग डीपी रोड होने की वजह से इसके चौड़ाई ज्यादा है. लेकिन कुछ जगह पर अतिक्रमण किया हुआ है. जिसकी वजह से इसकी चौड़ाई कहीं कम कहीं ज्यादा है. इस मार्ग को जल्द से जल्द कांक्रीट रोड बनाया जाए. नहीं तो भविष्य में इस रोड़ पर दुर्घटनाओं का सिलसिला शुरू रहेगा. क्षेत्रवासियों को बहुत तकलीफ़ का सामना करना पड़ रहा है. इस मार्ग को बनाने के लिए कई दफा जनप्रतिनिधियों को सूचित किया गया. लेकिन जनप्रतिनिधियों ने इस मामले में उदासीनता दिखाई. मनपा प्रशासन तो हमेशा कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ रहता है. हर बार की तरह मनपा प्रशासन को नींद में से जगाना पड़ता है. ऐसा आरोप भी सामाजिक कार्यकर्ताओ व्दारा लगाया गया. साथ ही कहा गया कि तुरंत इस मार्ग को कांक्रीट रोड बनाया जाए. मनपा प्रशासन की यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है, कि वह शहर वासियों की जान माल की सुरक्षा प्रदान करें. निवेदन देते समय सामाजिक कार्यकर्ता डॉ असलम भारती, सलमान खान एटीएस, अज़हर पटेल पत्रकार, आजाद समाज पार्टी के किरन गुडधे, अहेमदिया मेडिकल के संचालक वाज़िद शेख, सैयद जलील, रिजवान खान आदि मौजूद थे.