अमरावती

समृद्धि पर दुर्घटना रोकने अब बजेगा सायरन

वाहन चालकों पर रहेगी आरटीओ कार्यालय की नजर

अमरावती/दि.21– समृद्धि महामार्ग पर लापरवाही से वाहन चलाने वालों पर अब अमरावती प्रादेशिक परिवहन कार्यालय की नजर रहनेवाली है. इसके लिए अब संगणक अधारित सायरन सिस्टीम कारंजा में लगाई गई है.
समृद्धि महामार्ग पर दुर्घटनाओं का प्रमाण दिनोंदिन बढता जा रहा है. जब से यह महामार्ग शुरु हुआ है तब से अब तक 253 दुर्घटनाएं हुई है और 28 लोगों की मौत हुई है. अमरावती परिक्षेत्र में चार दुर्घटनाएं हुई है. इसमें पांच लोगों की मृत्यु हुई है तथा चार घायल हुए है. इन दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कारंजा के टोल नाका पर संगणक आधारित प्रणाली 17 अप्रैल से कार्यान्वित की गई है. इसमें ओवर स्पीड, लेन कटिंग, नो-पार्किंग, वाहनों को लगाए जाने वाले रिफ्लेक्टर पर कार्रवाई व समुपदेशन की प्रक्रिया शुुरु की गई है, ऐसी जानकारी प्रादेशिक परिवहन अधिकारी रामभाउ गीते ने दी है. समृद्धि महामार्ग पर तेज रफ्तार से वाहन चलाने पर इसका मॉनिटरिंग संगणक के जरिए होने वाला है ऐसे वाहन दिखाई देने पर उन पर कार्रवाई होने वाली है.

Related Articles

Back to top button