अमरावतीमुख्य समाचार

सिरफिरे ने परतवाडा डिपो में खडी बस भगायी

दो दुपहिया व एक साईकिल सवारों को उडाया

* हारदे नगर में पेड से जाकर टकरायी बस

* पुणे के स्वारगेट की घटना की हुई पुनरावृत्ति

अमरावती/दि.10- जिले के परतवाडा स्थित रापनि बस डिपो परिसर में खडी एसटी बस को आज एक अज्ञात सिरफिरे ने शुरू करते हुए भगा ले जाने का प्रयास किया. जिसके बाद अनियंत्रित व लापरवाहपूर्ण तरीके से वाहन चलाते हुए इस सिरफिरे ने रास्ते से गुजर रहे दो दुपहिया सवारों सहित एक साईकिल सवार को टक्कर भी मारी. पश्चात हारदे नगर परिसर में यह बस एक पेड से जाकर टकरा गई. जिससे संभावित अनर्थ टल गया और यह सिरफिरा व्यक्ति बस को आगे अमरावती की ओर नहीं ले जा पाया.
बता दें कि, इस समय विगत लंबे समय से रापनि कर्मचारियों की हडताल चल रही है और अधिकाधिक सरकारी बसे एसटी स्थानक पर ही खडी है. ऐसे में एक अज्ञात सिरफिरा व्यक्ति बस स्टैण्ड परिसर में पहुंचा और वहां खडी एमपी 48/पी 9988 क्रमांक की रापनि बस को शुरू कर उसे अमरावती की ओर ले जाने लगा. चूंकि यह व्यक्ति बस चलाना ही नहीं जाणता था, तो बस सडक पर लहराकर चलने लगी और रास्ते से गुजर रही दो दुपहिया वाहनों सहित एक साईकिल सवार को इस बस की टक्कर लगी. जिसके बाद यह बस हारदे नगर के पास एक पेड से जा टकरायी. पश्चात यह सिरफिरा व्यक्ति बस से उतरकर भागने लगा. किंतु मौके पर मौजूद कई नागरिकों ने पीछा करते हुए उसे पकड लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना के चलते पुणे के स्वारगेट बस स्थानक पर कुछ समय पूर्व हुई एक घटना की यादें ताजा हो गई. जब ऐसे ही एक सिरफिरे व्यक्ति ने सरकारी बस अपने कब्जे में लेकर कई लोगों को टक्कर मार दी थी. आज भी उस घटना की पुनरावृत्ति हो सकती थी. क्योंकि आज सप्ताह का पहला दिन था और जिस परिसर से यह बस निकली, उस रास्ते पर लोगोें की अच्छी-खासी आवाजाही रहती है. साथ ही विदर्भ मिल परिसर में बडे पैमाने पर शालेय विद्यार्थियों व फूटकर व्यवसायियों की भीडभाड रहती है. किंतु सौभाग्य से इस घटना के चलते यहां कोई बडी जनहानि नहीं हुई.

Related Articles

Back to top button