अमरावती

सिस्टर सिलास (मेरी) का निधन

अमरावती- /दि.23  स्थानीय दयासागर हॉस्पिटल की संस्थापिक सदस्य सिस्टर सिलास (मेरी) का 21 अगस्त को लंबी बीमारी से निधन हो गया. वे 77 वर्ष की थी. वे अस्पताल के चार सदस्यों की टीम ेमें अग्रणी प्रबंधक थी.
केरल राज्य के जिला ऐर्नाकुलम की मूल निवासी सिस्टर सिलास (मेरी) व उनके सहयोगी फ्रांसिस्कन क्लारिस्ट कांग्रेगेशन (एफसीसी), अमाला प्रोविन्स भोपाल से संबंधित थे. स्थानीय गर्ल्स हायस्कूल, कैम्प परिसर में दयासागर हॉस्पिटल की स्थापना वर्ष 1986 में हुई. इस अस्पताल की सेवाओं का नजदिकी गांवों तथा अमरावती शहर के हजारों मरीजों को लाभ हो रहा है. इस अस्पताल में न केवल वरिष्ठ तथा मध्यम श्रेणी के लोगों को बल्कि गरीबों को भी सेवाएं प्रदान की जाती है. वर्तमान में दयासागर हॉस्पिटल शहर के अग्रणी अस्पतालों में से एक है. आज तक तीन लाख से ज्यादा मरीज अस्पताल की सेवाओं का लाभ ले चुके है. अस्पताल की तत्काल व उत्तम सेवा को इसका श्रेय है. सिस्टर सिलास (मेरी) के निधन पर स्टाफ मेंबर सहित अनेक लोगों ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की है.

Related Articles

Back to top button