अमरावतीमहाराष्ट्र

बहनों के आशीर्वाद और विश्वास से समाज सेवा करने ऊर्जा मिली

विधायक प्रताप अडसड का कथन

* 18 बहनों ने विधायक की कलाई पर बांधी राखी
धामणगांव रेलवे/दि.26-भाजपा महिला आघाडी की ओर से धामणगांव, चांदूर रेल्वे और नांदगाव खंडेश्वर इन तीन तहसील में आयेाजित रक्षाबंधन समारोह में करीब 18 हजार बहनों ने विधायक प्रताप अडसड की कलाई पर राखी बांधी. इस अवसर पर विधायक अडसड ने कहा कि, मुुख्यमंत्री लाडली बहन योजना सरकार ने शुरु करके महिलाओं को बडा आधार दिया है. रक्षाबंधन निमित्त महिलाओं और बहनों ने दिया आशीर्वाद और प्रेम मेरे जीवन का बेहद खुशी का पल है. बहनों ने बांधी राखी के प्रेम और विश्वास का अहसास रखते हुए और भी उत्साह, जिम्मेदारी और नए जोश के साथ समाजसेवा करने की ऊर्जा मुझे मिली है. यह रेशमी ऋणानुबंध जीवन भर अटूट रहेगा. यह भाई बहनों के हर सुख-दुख में हमेशा साथ रहेगा.
धामणगांव निर्वाचन क्षेत्र के सालोड,मंगरूल चव्हाला, धानोरा गुरव, लोणी टा. शेलुगुंड, पापल, माहुली चोर, सातगांव, नांदगाव खंडेश्वर, सातेफल, राजुरा, घुईखेड, आमला विश्वेश्वर, पलसखेड, मांजरखेड कसबा, देवगांव, तलेगांव दशासर, शेंदुरजना खुर्द, के रक्षाबंधन समारोह में 18 महिलाओं ने विधायक प्रताप अडसड को राखी बांधी. कार्यक्रम में सभी बहनों ने विधायक प्रताप अडसड को भरपूर आशीर्वाद दिया.

Related Articles

Back to top button