अमरावतीमहाराष्ट्र

रक्षाबंधन के दिन भी बहन अनशन रहा जारी

वारिसाना अधिकार से नौकरी दिलाने की मांग

* प्रशासन के अधिकारी कर रहे अनदेखी
* शहर में चर्चाएं व्याप्त
चांदूर रेल्वे/दि.23– वारिसाना अधिकार से नौकरी दिलाने के लिए 15 अगस्त से आरती इमले ने नगर परिषद के सामने अनशन शुरु किया है. आठ से अनशन शुरु रहने पर भी प्रशासन के किसी भी अधिकारी द्वारा ध्यान नहीं दिया जाने से शहर में चर्चा व्याप्त है. एक ओर सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने योजना लागू कर रही है, वहीं दूसरी ओर ऐन रक्षाबंधन के दिन एक बहन को अपने अधिकार के लिए अनशन जारी रखना पडा.
आरती इमले का नगर परिषद सामने विगत आठ दिनों से अनशन जारी रहने पर प्रशासन ने इस विषय पर चर्चा कर कोई उपाय नहीं निकाला. 19 अगस्त को रक्षा बंधन के पवित्र दिन एक महिला वारिस अधिकार से नौकरी के लिए अनशन पंडाल में बैठी है, वहीं अधिकारियों की इस ओर अनदेखी से सवाल उठने लगे है. प्रशासन का कोई अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा और ना ही जनप्रतिनिधि कोई सुध ले रहे है. प्रशासन मूकदर्शी बना है. गांव की बहन ‘त्योहार के दिन उपाशी, अधिकारी व कर्मचारी तुपाशी’ ऐसी चर्चा शहर में हो रही है.

Related Articles

Back to top button