* दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढे
चांदूर रेलवे/दि.6- अपनी रिश्तेदार युवती के प्रेमी को शराब पिलाकर उसे मदहौश अवस्था में जान से मारने के इरादे से रेलवे ट्रैक पर लाकर डाल दिया गया. जिसके बाद रेल पटरी से गुजरनेवाली रेलगाडी की चपेट में आकर पटरी पर पडे युवक के दोनों पांव घुटने के नीचे से कट गए. जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गया. वहीं उसकी जान बाल-बाल बच गई. राजना रोड पर शिवाजी नगर परिसर के संभाजी पार्क इलाकें में सोमवार की सुबह यह घटना उजागर होते ही पुलिस ने सोमवार की दोपहर ही तीन लोगों को नामजद करते हुए, दो आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक अजय पुंडलिक ठोंबरे (27, शिवाजी नगर) नामक युवक का परिसर में रहनेवाली एक युवती के साथ प्रेम संबंध चल रहा था. जिसके बारे में जानकारी मिलने पर युवती के रिश्तेदार गणेश बाबाराव मोरे (23), धनंजय उर्फ सोनू विजय बाबर (24) तथा रोहण वासुदेव यादव (22) ने अजय ठोंबरे को शिवाजी पार्क परिसर में बुलाकर पहले तो उसके साथ बडे प्यार से बातचीत की और उसे जमकर शराब भी पिलाई. लेकिन जब अजय ठोंबरे शराब के नशे में धुत हो गया तो तीनों ने उसके साथ जमकर मारपीट की और जब वह बेहोश हो गया तो तीनों लोगों ने उसे जान से मार देने के उद्देश्य से रेलवे पटरी पर लाकर डाल दिया. जहां से कुछ देर बार एक ट्रेन गुजरी, जिसकी चपेट में आकर पटरी पर पडे अजय ठोंबरे के दोनों पैर कट गए. अगले दिन सुबह परिसर से गुुजर रहे एक चरवाहे को एक व्यक्ति पटरी पर लहूलुहान पडा दिखाई दिया, तो उसने इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को दी. इसके पश्चात अजय ठोंबरे को तुरंत ही इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और हालत गंभीर रहने के चलते नागपुर रैफर किया गया. इस बीच चांदूर रेलवे पुलिस ने अपनी जांच शुरु करते हुए महज दो घंटे के भीतर गणेश मोरे व धनंजय उर्फ सोनू बाबर को अपनी हिरास में लिया. जिसने की गई पूछताछ में यह पूरा मामला उजागर हुआ. जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ भादवी की धारा 307, 323 व 34 के तहत अपराध दर्ज किया. इस मामले में चांदूर रेलवे के थानेदार पंकज दाभाडे के मार्गदर्शन में दुय्यम थानेदार मनोज सुरवाडे, बीट जमादार शिवाजी घुगे व पुलिस कर्मी अरविंद गिरी, प्रवीण मेश्राम व संदीप सिरसाट ने कार्रवाई की.