प्रतिनिधि/ दि.४ चांदुर रेलवे- तहसील के निमगव्हाण स्थित आंगणवाडी क्रमांक ८४ में एकात्मीक बालिवकास सेवा योजना के बेटी बचाव बेटी पढाओ अभियान अंतर्गत दो बहनों ने एकदूसरे को राखी बांधी. खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में झुम एप के माध्यम से महिला व बालकल्याण मंत्री एड.यशोमती ठाकुर भी उपस्थित थी. बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान योजना अंतर्गत रक्षाबंधन के अवसर पर लींगमुक्त (जेंडर फ्री) रक्षाबंधन का कार्यक्रम निमगव्हाण के आंगणवाडी केंद्र में सोमवार के दिन आयोजित किया गया था. बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान में अमरावती जिले का समावेश है. कल महिला व बालविकास विभाग मंत्रालय भारत सरकार की सूचना के अनुसार इस योजना के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम चलाना है. इसी श्रृंखला में रक्षाबंधन के अवसर पर आंगणवाडी केंद्र में जेंडर फ्री रक्षाबंधन कार्यक्रम मनाया गया था. इसमें आंगणवाडी में जिस परिवार की दो लडकिया है, ऐसे परिवार की दो बहनों ने एक दूसरे को राखी बांधकर प्रेम व आदर व्यक्त करने के निर्देश जिप उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी की ओर से मिले थे. इसपर आंगणवाडी सेविका अर्चना इंगले ने कार्यक्रम का आयोजन किया था. श्रध्दा अमोल कोडापे की पुत्री अंजली व मोहीनी कोडापे ने एकदूसरे को राखी बांधकर प्रेमभाव को व्यक्त किया. परिवार में पुत्र न हो तो भी पुत्री परंपरा कायम रखने व ध्यान रखने में सक्षम है, ऐसा संदेश रक्षाबंधन के अवसर पर इस कार्यक्रम व्दारा दिया गया, ऐसा अनोखा कार्यक्रम पहली बार तहसील में देखने को मिला. इस कार्यक्रम के वक्त महिला व बालकल्याण मंत्री यशोमती ठाकुर भी ऑनलाइन एप के माध्यम से उपस्थित थी. इसके बाद आंगनवाडी केंद्र में वृक्षारोपण का कार्यक्रम लिया गया. यह कार्यक्रम चांदुर रेलवे बालविकास अधिकारी वैशाली ढगे व पर्यवेक्षिका संगीता यादव के मार्गदर्शन में लिया गया. कार्यक्रम में मनीषा बागडे, संगीता दांडगे, लिला उईके, नंदा भस्मे, दीपिका मोहोड, आचल इंगले आदि उपस्थित थे.