अमरावती

सीताबाई संगई स्कूल बच्चों के भविष्य के साथ कर रहा खिलवाड

पालक कुशल चौधरी ने पत्रकार परिषद में लगाया आरोप

अमरावती/ दि. 23-अंजनगांव सुर्जी स्थित सीताबाई संगई एज्युकेशन सोसायटी के संचालक मंडल अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव ने अमरावती में पत्रकार परिषद ली और सब कुछ झूठा बताया. जबकि स्कूल द्बारा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड किया जा रहा है. स्कूल के दस्तावेज भी नकली है. ऐसा आरोप सोमवार को आयोेजित पत्रकार परिषद में पालक कुशल चौधरी ने लगाते हुए अदालत में जाने की चेतावनी दी है. पत्रकारों को संबोधित करते हुए चौधरी ने बताया कि, ंसंस्था को 12 फरवरी 1999 के दिन अल्पसंख्यक का दर्जा किला है. परंतु यह पूरी तरह से झूठा है. शासन के अल्पसंख्यक विभाग के कोई भी प्रमाणपत्र नहीं है. महाराष्ट्र निजी स्कूल विनियम अधिनियम 1877 की धारा 302 के अनुसार पद का नाम निर्देशन करने के बारे में प्रमाणपत्र है. अल्पसंख्यक दर्जे का प्रमाणपत्र नहीं है. 7 मार्च 2005 का प्रमाणपत्र है. मुख्याध्यापक नियुक्ति का पत्र है. उस पत्र में भी किसी स्कूल के नाम के साथ प्रमाणपत्र होने का उल्लेख नहीं है. इस वजह से अल्पसंख्यक दर्जे का प्रमाणपत्र है, ऐसा मान्य नहीं किया जा सकता. इस स्कूल में जो पात्र विद्यार्थी है, उनकी संख्या ना के बराबर है, जबकि दूसरे समुदाय के विद्यार्थियों की संख्या अधिक है. उन्होंने कहा कि यहां प्राप्त प्रमाणपत्र के लिए कार्यालय में किसी भी तरह की बैठक लेकर न प्रस्ताव मंजूर किया गया. मंत्रिमंडल की बैठक में वो पास नहीं हुआ. अगर है तो उसे पेश करे. उन्होने एक विशेष समाज का उल्लेख करते हुए कहा कि, धार्मिकता के आधार उन्हें अल्पसंख्यक का दर्जा प्राप्त हुआ है. इसकी जांच की जाए. बच्चों के साथ खुले आम खिलवाड किया जा रहा है. अगर वक्त रहते न्याय नहीं दिया गया. तो इस मामले को लेकर वे अदालत में जायेंगे. ऐसी भी चेतावनी पालक कुशल चौधरी ने दी.

 

Related Articles

Back to top button