
* रामकथा पंडाल का भूमिपूजन संपन्न
* एकवीरा देवी मंदिर के पीछे 10 जनवरी से कथा
अमरावती/दि.27– अमरावती के अपने तपस्वी संत सीतारामदास बाबा की पुण्यतिथि उत्सव अंतर्गत आयोजित रामकथा महायज्ञ पंडाल का भूमिपूजन बुधवार पूर्वान्ह मान्यवरों की उपस्थिति में किया गया. भगवान श्रीराम और महान तपस्वी सीतारामदास बाबा के गगनभेदी जयकारे इस समय भक्तों ने लगाए. माहेश्वरी पंचायत के सरपंच प्रा. जगदीश कलंत्री और एकवीरा देवी संस्थान के अध्यक्ष डॉ. अनिल खरय्या के साथ पूज्य प्रवक्ता मंगलाश्री जी व अन्य मान्यवर उपस्थित थे. यह कथा 10 जनवरी से शुरु होगी. दोपहर के सत्र में कथा होगी.
भूमिपूजन अवसर पर रामेश्वर गग्गड, ओम राठी, बद्रीलाल सोनी, सुरेश रतावा, डॉ. संजय शिरभाते, कमलकिशोर सोनी, राजकुमार टवानी, प्रदीप जैन, सुदर्शन जैन, डॉ. संजय तिरथकर, घनश्याम वर्मा, हुुकमीचंद खंडेलवाल, नटवर झंवर, सुरेश मेश्राम, प्रदीप ठाकरे, संतोष लढ्ढा, अमृतराव टोनपे, शरद माहुलकर, निशा जाजू, उर्मिला कलंत्री, विद्या भूतडा, कोमल सोनी, सुरेखा राठी, अनुराधा वाडी, रेखा भूतडा, चंदा भूतडा, संगीता टवानी, सरोज चांडक, सरला सिकची, कल्पना मेश्राम, लक्ष्मी जायस्वाल, घनश्याम मालानी, बाबासाहब राउत, धन्नु ठाकुर आदि अनेक की उपस्थिति रही. बता दें कि आगामी 9 जनवरी को सुबह 9 बजे राधाकृष्ण मंदिर रंगारी गली से कथास्थल गौरक्षण संस्थान के सामने तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. भाविकों से उसमें सहभागी होने का अनुरोध गुरुकृपा सत्संग समिति व एकवीरा देवी संस्थान ने किया है.