सीतारामदास बाबा पुण्यतिथि उत्सव 12 से
19 को लकीभाई दादलानी की भजन संध्या
अमरावती/ दि.29 – महान तपस्वी महंत श्री बजरंगदास बाबा की कृपा से संत शिरोमणी संत सीतारामदास बाबा की 31 वीं पुण्यतिथि उपलक्ष्य धार्मिक कार्यक्रम, अनुष्ठान 12 जनवरी शुक्रवार से शुरू होंगे. बालाजी प्लॉट स्थित संत सीतारामदास बाबा मंदिर में शुक्रवार 19 जनवरी को बाबा के परम भक्त लकीभाई दादलानी और साथियों द्बारा सुमधुर भजन संध्या प्रस्तुत की जायेगी. यह जानकारी महामंडलेश्वर महंत श्री मनमोहन दास बाबा ने दी. उन्होंने बताया कि 12 से 18 जनवरी दौरान दोपहर 4 से 6 बजे धार्मिक कार्यक्रम और महिला भजन मंडल द्बारा भजनों की प्रस्तुति होगी.
गुरूवार रात 8 बजे दुग्धाभिषेक
बाबाजी का दुग्धाभिषेक एवं आरती गुरूवार 18 जनवरी को रात 8 बजे होगी. शुक्रवार 19 जनवरी को शाम 6 बजे से भजन संध्या होगी. उल्लेखनीय है कि संत सीतारामदास बाबा मंदिर में भव्य गौशाला निर्माणाधीन है. मंदिर में प्रतिवर्ष धार्मिक उत्सव का आयोजन नित्य होता है. ज्येष्ठ माह में पांच दिवसीय यज्ञ एवं भंडारा आयोजित करनेवाला एकमात्र देवालय है. यहां अखंड रामायण पाठ चल रहा है. वसंत पंचमी में रंगोत्सव, चैत्र नवरात्रि उत्सव, राम जन्मोत्सव, गुरू पूर्णिमा उत्सव, श्रावण मास में रोज रूद्राभिषेक, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, कोजागिरी उत्सव एवं अन्नकूट प्रसादी यहां होती है. श्री मनमोहनदास बाबा ने पुण्यतिथि उत्सव में सभी भाविकों से श्रध्दापूर्वक उपस्थिति का अनुरोध किया है.