अमरावतीमहाराष्ट्र

पुलिस की तत्परता से कुंभारवाडा में स्थिति सामान्य

गत रात दो गुट आमने-सामने आने से हुआ था तनाव निर्माण

* दो समुदायों के बीच झंडे को लेकर बढ रहा था विवाद
* सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात
अमरावती /दि.25– अयोध्या राम जन्मभूमि स्थल पर प्रभू श्रीराम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होने निमित्त सभी तरफ उत्साह का वातावरण है. सभी लोगों ने इस अवसर पर अपने घर सहित परिसर मेें भगवे झंडे लगाकर आकर्षक रोशनाई कर दीपोत्सव मनाया. शहर के फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के कुंभारवाडा परिसर में भी भगवे झंडे लगाये गये थे. इसी क्षेत्र में अन्य समुदाय के भी झंडे लगे हुए थे. मंगलवार की रात मनपा द्वारा झंडे निकाले जाने का अभियान चलाते समय दोनों समुदाय के बीच विवाद की स्थिति निर्माण हो गई और वें आमने-सामने आ गये. घटना की जानकारी मिलते ही शहर पुलिस प्रशासन के आला अफसर अपने दल के साथ घटनास्थल आ पहुंचे. साथ ही एसआरपीएफ व सीआरपीएफ के जवानों को भी बुला लिया गया. पुलिस के आते ही दोनों समुदाय के लोग घटनास्थल से भाग गये. पुलिस की तत्परता से स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में आ गई. सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में पुलिस बंदोबस्त तैनात रखा है, लेकिन स्थिति आज सुबह से ही सामान्य दिखाई दी.

जानकारी के मुताबिक सोमवार 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गयी. इससे चार दिन पूर्व फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के कुंभारवाड़ा परिसर में हिंदू समुदाय के लोगों ने भगवान श्रीराम के झंडे लगाकर दीपावली की तरह जश्न मनाया. इसी क्षेत्र के दूसरे भाग में रहने वाले दूसरे समुदाय के लोगों ने भी यहां अपने झंडे लगा रखे थे. मगर महापालिका के कर्मचारियों द्वारा मंगलवार की शाम झंडे हटाने का अभियान चलाया गया. दोनों ही समुदाय के झंडे-बैनर-पोस्टर हटाए गये. मगर दूसरे समुदाय के लोगों ने इस पर आपत्ति जताते हुये मनपा के कर्मचारियों के साथ विवाद शुरू किया. इस बात की भनक लगते ही हिंदू समुदाय के कुछ लोग इकट्ठा हुये, जिसके कारण दोनों समुदाय के बीच विवाद की स्थिति निर्माण हो गयी. कोई संघर्ष होने के पूर्व पुलिस को इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, एसीपी, फ्रेजरपुरा के थानेदार पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये. पुलिस ने स्थिति को काबू करते हुये सीआईयू, आरसीपी, सीआरपीएफ दल को भी बुला लिया. पुलिस के जवान भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे. चारों तरफ पुलिस का तगडा बंदोबस्त तैनात कर दिया गया. भारी संख्या में पुलिस घटनास्थल पहुंचने से दोनों समुदाय के लोग वहां से भाग गये. हालांकि, यहां किसी तरह की अनुचित घटना नहीं हो पायी. कुछ पल के लिये तनाव की स्थिति निर्माण हुई थी. फिलहाल कुंभारवाड़ा परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बंदोबस्त तैनात रखा गया है. आज सुबह से ही स्थिति पूरी तरह सामान्य दिखाई दी.

Related Articles

Back to top button