१.४५ लाख रुपए का माल बरामद
प्रतिनिधि/ दि.१८
मोर्शी – गुप्त सूचना के आधार पर ग्रामीण पुलिस अधिक्षक की टीम ने खेत में चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मारकर छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि पांच से छह आरोपी भागने में सफल हो गए. पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब १ लाख ४५ हजार रुपए का माल बरामद कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम पेट्रोलिंग कर रही थी, इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के टीम ने दापोली स्थित खेत परिसर में चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मारा. पुलिस ने यहां से छह आरोपियों को गिरफ्तार कर ने में सफलता हासिल की परंतु पांच से छह आरोपी फरार हो गए, पुलिस उनकी तलाश कर रही है. पुलिस ने आरोपियों के पास से २१ हजार ३०० रुपए नगद, १३ हजार रुपए कीमत के मोबाइल, १ लाख १० हजार रुपए कीमत की दो मोटरसाइकिल व अन्य सामग्री ऐसे १ लाख ४४ हजार ३७० रुपए कीमत का माल बरामद करने के बाद छह आरोपियों को मोर्शी पुलिस के हवाले कर दिया गया. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक डॉ.हरिबालाजी एन के मार्गदर्शन में एपीआई अजय आखरे, पुलिस हेडकाँस्टेबल विजय अवचट, रविंद्र बावणे, सैयद अजमद, स्वप्नील तंवर, पंकज फाटे, बालकृष्ण, महिला पुलिस कर्मी जयश्री, चालक वसीम शहा आदि की टीम ने की.