अमरावती

टेंभुर्णी में नाफेड की तुअर चोरी का मामला छह आरोपी जेल रवाना

पांच चोरों को दो दिन की पुलिस कस्टडी

  • चांदुर रेलवे न्यायालय परिसर में पुलिस का तगडा बंदोबस्त

चांदुर रेलवे प्रतिनिधि/दि.२२ – तहसील के टेंभुर्णी स्थित गोदाम से नाफेड की तुअर चोरी के मामले में पुलिस ने ११ आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. सभी आरोपियों को कल सोमवार के दिन चांदुर रेलवे के न्यायालय में पेश किया गया. अदालत ने पांच आरोपियों को २३ सितंबर तक पुलिस कस्टडी में रखने और ६ आरोपियों को न्यायालयीन कस्टडी के तहत जेल रवाना करने के आदेश दिये. इस समय अदालत परिसर में पुलिस का तगडा बंदोबस्त लगाया गया था. कुèहा रोड के टेंभुर्णी परिसर में स्थित बालाजी वेअर हाउस गोदाम क्रमांक २ के शटर के दो ताले तोडकर गोदाम में प्रवेश किया. ५० किलो वजन के ३१८ बोरे याने ९ लाख २२ हजार रुपए कीमत की १५९ qक्वटल तुअर चोरी किये जाने की घटना २ सितंबर की सुबह उजागर हुई. यह बात महाराष्ट्र राज्य वखार महामंडल केंद्र के भंडार अधिक्षक कृष्णा गुलाबराव धनजोडे (५७) के समझ में आने के बाद ३ सितंबर को चांदुर रेलवे पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया. इस मामले में अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ११ आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए २५ लाख २३ हजार रुपए का माल बरामद करने में सफलता हासिल की. सभी ११ आरोपियों को चांदुर रेलवे पुलिस के हवाले किया गया था. पुलिस ने कल सोमवार के दिन चांदुर रेलवे के न्यायालय में आरोपियों को पेश किया तब अदालत ने उमेश डोमाजी बेदुरकर, संतोष अशोकराव डबाले, पंकज उत्तमराव नाले, उमेश उत्तमराव गलबले, पंकज सुरेश वाघाडे इन पांच आरोपियों को २३ सितंबर तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये. बकाया आरोपी हेमंत वासुदेव खुरसडे, गौरव दिपक भुयार, रोशन देविदास बान्ते, रुपेश भगवान ठवकर, धिरजqसग बबनqसग परिहार, प्रवीण जगतराम शेलोकार को न्यायालयीन कस्टडी की तहत जेल की सलाखों के पीछे रवाना किया. थानेदार दिपक वानखडे के मार्गदर्शन में पीएसआई गणेश मुपडे आगे की तहकीकात कर रहे है.

Related Articles

Back to top button