छह भाजपा नेताओं को मिली गिरफ्तारी पूर्व जमानत
विविध गंभीर धाराओं के तहत किया गया था मामला दर्ज
अमरावती/दि.24 – पिछले कुछ दिनों पूर्व अमरावती में हुई हिंसाचार की घटना को लेकर 11 दिनों के पश्चात भी पुलिस विभाग व्दारा कानूनी कार्रवाई जारी है. आंदोलन में शामिल दिग्गज नेताओं सहित भाजपा के पदाधिकारियों के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में विविध गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज किए गए थे. जिसमें अदालत में तैयार की गई याचिका के तहत उन नेताओं को गिरफ्तारी पूर्व जमानत दे दी गई है.
बता दें कि अमरावती में हुए हिंसाचार के पश्चात शहर के विविध पुलिस थानों में 13 अपराधिक मामले दर्ज किए गए थे. जिनमें 307 से अधिक आरोपियों की गिरफ्तारियां की गई. वहीं भाजपा के पूर्व पालकमंत्री सहित विविध पदाधिकारियों के खिलाफ 3 से 4 अपराध के मामले दर्ज किए गए है. इसी दौरान 17 नवंबर को भजपा के पूर्व विधायक डॉ. अनिल बोंडे पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता, मनपा गुट नेता तुषार भारतीय, भाजपा जिलाध्यक्षा निवेदिता चौधरी, पूर्व पालकमंत्री तथा विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे व अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा डालने के चलते धारा 353 सहित अन्य धाराओ के तहत अपराध दर्ज किया गया था.
जबकि पहले मामले में इन सभी नेताओं को जमानत दे दी गई थी. किंतु दूसरे मामले में फिर से अदालत में याचिका दायर की गई, जिस पर अदालत ने सुनवाई करते हुए सभी नामजदों को गिरफ्तारी पूर्व जमानत मंजूर की है. इस मामले में एड. प्रशांत देशपांडे, एड. मोहित जैन, एड. गणेश गंधे, एड. योगेश शर्मा, एड. चिराग नवलानी ने पैरवी की.