अमरावतीमुख्य समाचार

कंवर नगर पंचायत के चुनाव से छह ने नामांकन लिये वापिस

सचिव पद पर ओम खेमचंदानी का हुआ निर्विरोध निर्वाचन

*अब मैदान में 12 पदों हेतु 29 प्रत्याशी है मौजूद
* 27 मार्च को अध्यक्ष सहित 12 पदों के लिए होगा मतदान
* अध्यक्ष पद के लिए अब आमने-सामने होगी काटे की टक्कर
अमरावती/दि.23– स्थानीय कंवर नगर एवं आसपास के परिसरों में रहनेवाले सिंधी समाज बंधुओं का प्रतिनिधित्व करनेवाली पूज्य पंचायत कंवरनगर की 13 सदस्यीय कार्यकारिणी के चुनाव हेतु इस समय निर्वाचन प्रक्रिया चल रही है. जिसके तहत आज नामांकन वापसी के अंतिम दिन छह प्रत्याशियों ने अपने कदम पीछे खीचे. इसके साथ ही सचिव पद पर ओमप्रकाश खेमचंदानी का निर्विरोध निर्वाचन हो गया. वहीं अब शेष 12 पदों हेतु 29 प्रत्याशी मैदान में डटे हुए है. जिसमें से अध्यक्ष पद के लिए प्रेमचंद कुकरेजा व राजकुमार रत्नानी के बीच आमने-सामने की सीधी टक्कर होगी. ऐसे में अब यह चुनाव काफी रोचक मोड पर पहुंच गया है.
बता दें कि, पूज्य पंचायत कंवर नगर की 13 सदस्यीय कार्यकारिणी में एक अध्यक्ष, चार उपाध्यक्ष, एक सचिव, दो सहसचिव, एक कोषाध्यक्ष, एक सहकोषाध्यक्ष व तीन कार्यकारी सदस्यों का समावेश होता है. इसमें से अध्यक्ष पद हेतु 3, चार उपाध्यक्ष पदों हेतु 10, सचिव पद हेतु 2, दो सहसचिव पदों हेतु 6, कोषाध्यक्ष पद हेतु 2, सहकोषाध्यक्ष पद हेतु 3 तथा तीन कार्यकारी सदस्य पदों हेतु 10 प्रत्याशियों के नामांकन प्राप्त हुए थे. जिसमें से अध्यक्ष पद के दावेदार मोहनलाल मंधानी, उपाध्यक्ष पद के दावेदार विजय मकडा व राजेश नानवानी, सचिव पद के दावेदार सुनील डेंबला, सहसचिव पद के दावेदार राजा नानवानी व कार्यकारी सदस्य पद के दावेदार महेश बत्रा इन छह प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापिस ले लिये. ऐसे में अब अध्यक्ष पद हेतु 2, चार उपाध्यक्ष पदों हेतु 8, दो सहसचिव पदों हेतु 5, कोषाध्यक्ष पद हेतु 2, सहकोषाध्यक्ष पद हेतु 3 तथा तीन कार्यकारी सदस्य पदों हेतु 9 प्रत्याशी मैदान में है. नामांकन वापसी का समय समाप्त होने के साथ ही अब पूज्य पंचायत कंवरनगर के चुनाव की स्थिति काफी हद तक स्पष्ट हो गई है. ऐसे में अब सभी को 27 मार्च का इंतजार है. जब पंचायत के नवनिर्वाचित 85 सदस्यों द्वारा 13 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए मतदान किया जायेगा.

* ओम खेमचंदानी ने पहले ही मार दी बाजी
यद्यपि पूज्य पंचायत कंवरनगर की 13 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए आगामी 27 मार्च को मतदान होना है. किंतु इससे पहले आज नामांकन वापसी के दौरान जैसे ही सचिव पद के दावेदार सुनील डेंबला ने अपना नामांकन वापिस लिया, वैसे ही सचिव पद पर ओमप्रकाश खेमचंदानी का निर्विरोध निर्वाचन हो गया. क्योंकि इस एक पद के लिए कुल 2 ही दावेदार मैदान में थे. ऐसे में सचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचित ओम खेमचंदानी का समाज में सभी स्तर पर अभिनंदन किया जाने लगा. साथ ही उन्हें समाज बंधुओं की ओर से शुभकामनाएं दी जाने लगी.

Back to top button