अमरावती

छह जुआरी धरे गए, एक फरार

सीपी स्क्वाड की कार्रवाई

अमरावती/ दि.17– सीपी स्क्वाड की टीम ने गुरुवार को फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के परिहारपुरा वडाली में खेले जा रहे वरली जुआ अड्डे पर कार्रवाई की. इस दौरान 6 जुआरियों को हिरासत में लिया गया जबकि एक जुआरी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पकडे गए जुआरियों में अकबर नगर निवासी रफीक खान समीउल्लह खान, वडाली निवासी संतोष नेवारे, चिखलदरा तहसील के बिरोजा निवासी इनस बदू बिसोने, परिहारपुरा निवासी दिलीप गायकवाड, वडाली निवासी प्रकाश कावनपुरे, वडाली निवासी शंकर मकेश्वर को हिरासत में लिया गया. जुआरियों के पास से नगद 3 हजार 155 रुपए, मोबाइल व वरली सामग्री सहित 13 हजार 155 रुपयों का माल जब्त किया गया. वहीं वडाली निवासी अमर शेरवानी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पकडे गए जुआरियों को फे्ररजपुरा पुलिस के हवाले किया गया. यह कार्रवाई सीपी डॉ.आरती सिंह के आदेश पर सीपी स्क्वाड के एपीआई योगेश इंगले, सूरज चव्हाण, राजीक रायलीवाले, निखिल गेडाम, सुभाष पाटील, जहीर शेख, रणजीत गावंडे, रोशन वर्‍हाडे ने की.

Back to top button