वरुड/ दि.14 – शहर समेत तहसील के कुछ रेती माफिया व कुछ पत्रकारों का विवाद वरुड पुलिस थाने में पहुंचा. इसके बाद एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दी. इसपर दोनों ही समूह के 11 लोगों के खिलाफ वरुड पुलिस ने अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है. इसमें कुछ पत्रकार व कुछ अधिकारियों के बीच लेन-देन में दलाल की भूमिका अदा करने वाले रेती माफिया का दलाल शम्मु काजी के खिलाफ भी पुलिस ने अपराध दर्ज किया है. इस मामले की ओर सभी का ध्यान लगा हुआ है.
इस बारे में सचिन वामनराव अंजीकर (40, शनिवार पेठ, वरुड) ने दी शिकायत में उल्लेख किया है कि, उन्हें 14 मार्च की रात 12 बजे एहफाज पहेलवान (40), शोएब (42, दोनों अमरावती) इसी तरह वरुड शहर में रेती माफिया, कुछ पत्रकार और कुछ अधिकारियों के लेन-देन के मामले में दलाल की भूमिका निभाने वाले शब्बुद्दीन जिराउद्दीन काजी उर्फ शम्मु काजी (कसाईपुरा, वरुड) व तीन अज्ञात व्यक्ति हाथ में हथियार लेकर मारने के लिए दौडे. लातघुसो से पिटाई कर उनके पास के सोने के गणपति का लॉकेट व अंगुठी, ऐसे 20 हजार रुपए का माल छिन लिये, ऐसी सचिन आंजीकर की शिकायत पर वरुड पुलिस ने उन आरोपियों के खिलाफ दफा 307, 141, 143, 147, 149, 395, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है. अब यह मामला क्या मोड लेता है, इस ओर सभी का ध्यान लगा है. रेती माफिया के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद रेती माफिया ने भी तीन पत्रकार समेत अन्य दो लोगों के खिलाफ शिकायत दी. जिसपर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ ऐसे कुल दोनों ओर के 11 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया हैं. इन दोनों मामले में दोनों ओर के आरोपी गिरफ्तारी से पूर्व अग्रीम जमानत पाने के लिए जिला व सत्र न्यायालय में दौड लगाते हुए फरार होने की बात सामने आयी है. पुलिस फिलहाल आरोपियों की तलाश कर रही है.