अमरावतीविदर्भ

मनपा के छह अधिकारी व कर्मचारी सेवानिवृत्त

  • पूर्व महापौर इंगोल व विपक्षी नेता बूब ने किया सत्कार
  • महापौर कक्ष में उद्यान अधिक्षक येवतीकर सम्मानित

प्रतिनिधि/ दि.३१
अमरावती- आज मनपा के विभिन्न विभाग में कार्यरत छह अधिकारी व कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए. इसपर पूर्व महापौर विलास इंगोले तथा विपक्षी नेता दिनेश बूब ने शाल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर कर्मचारियों का सत्कार किया. इस दौरान उद्यान अधिक्षक प्रमोद येवतीकर को महापौर चेतन गावंडे ने अपने कक्ष में सम्मानित कर बिदाई दी. मनपा में उद्यान अधिक्षक के रुप में सेवा देते आये प्रमोद येवतीकर, सामान्य प्रशासन के वरिष्ठ लिपिक विवेक मकवाने, कर विभाग के वरिष्ठ लिपिक हरिदास वाहने, कार्यशाला में वाहन चालक मुश्ताक अ.शे.तवंगर, वरिष्ठ लिपिक सुरेश मांडवधरे, प्रभाग रचना विभाग के चपराशी प्रकाश मानकर आज सेवानिवृत्त हुए है. उनकी सेवा निवृत्ती पर एक कार्यक्रम आयोजित कर सभी का शानदार सत्कार किया गया. इस समय पार्षद सलीमभाई बेग, विजय अटलकर, जनसंपर्क अधिकारी भुषण पुसदकर, निलेश शर्मा, अशोक डोंगरे, चंद्रकांत लोखंडे, साजिद अली, हेमंत गोनेकर, सूरज अडुले, भुषण खडेकार आदि उपस्थित थे. व्यक्ति सेवा से सेवानिवृत्त नहीं होता सत्कार समारोह के दौरान पूर्व महापौर पार्षद विलास इंगोले ने कहा कि आप सभी ने लंबे समय तक मनपा में काम कर सेवा दी है. सभी कर्मचारियों ने कंधे से कंधा मिलाकर काम किया. सभी पार्षदों का वक्त-वक्त पर सहयोग किया है. शासकीय कार्यालय में सेवा देते समय कभी न कभी सेवानिवृत्त होना पडता है, परंतु तुम सिर्फ नौकरी से सेवानिवृत्त हो रहे है, कोई भी सेवा से सेवानिवृत्त नहीं होता मनपा का ऋणानुबंध हमेशा अपने मन में रहना चाहिए. मनपा को कभी भी आपकी जरुरत महसूस हुई तो आप मनपा को अपनी सेवा देंगे, ऐसी अपेक्षा है. आप सभी को मन से शुभकामनाएं.

amravati-mandal

 

हमेशा मनपा में अच्छी सेवा दी इस दौरान विरोधी पक्ष गुटनेता दिनेश बूब ने कहा कि मनपा की सेवा याने काफी कसरतभरा काम है. एक तरफ अधिकारी तो दूसरी तरफ विभिन्न पार्टियों के पदाधिकारी व तीसरी तरफ जनता. इन तीन पाटो में पिसकर आप लोगों ने लंबे समय तक अच्छी सेवा दी. आगे का जीवन आपका शांतिमय सूख के साथ बीते, यही ईश्वर से प्रार्थना करता हुं, ऐसा व्यक्त किया.

Back to top button