अमरावती प्रतिनिधि/दि. २१ – सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के राजकमल चौक पर शिवसेना के छह कार्यकर्ता ने इकट्ठा होकर बगैर अनुमति निषेध आंदोलन करते हुए कोविड-१९ को लेकर जारी किये गए आदेश की अवहेलना की. इसपर शिवसेना के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोतवाली पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है. पराग गुडधे (३५), ज्ञानेश्वर धानेपाटिल (५५), राजेश वानखडे व तीन महिला यह दफा १८८, सहधारा १३५ के तहत नामजद किये गए शिवसैनिकों का नाम है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिवसेना के कार्यकर्ता राजकमल चौराहे पर आये और उन्होंने कहा कि सांसद व बडनेरा के विधायक मुख्यमंत्री की आलोचना न करते हुए जिले की महिला की सुरक्षा पर ध्यान दें, ऐसा कहते हुए धारणी में आदिवासी युवती पर हुए बलात्कार की घटना व विधायक, सांसद के फोटो वाले बैनर पर चप्पल मारकर निषेध व्यक्त किया. अनुमति न होने पर भी शिवसैनिकों ने जिलाधिकारी तथा दंडाधिकारी के आदेश, संचारबंदी आदेश व पुलिस उपायुक्त मुख्यालय के आदेश का उल्लंघन किया. इसपर पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरु की है.