अमरावती

दर्यापुर के छह विद्यार्थी छात्रवृत्ति परीक्षा में उत्तीर्ण

एकवीरा स्कूल ऑफ ब्रिलियंट्स की सफलता

दर्यापुर प्रतिनिधि/दि. १९ – पूरे तहसील में कक्षा ५वीं से ८३० विद्यार्थियों में से १४९ विद्यार्थी सफल हुए. जिसमें से एकवीरा स्कूल ऑफ ब्रिलियंट्स के पांच विद्यार्थी सफल हुए और कक्षा ८वीं में ६९१ में से ६ विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है. जिसमें से एकवीरा का एक विद्यार्थी शामिल है. हर वर्ष महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद पुणे व्दारा पूर्व उच्च प्राथमिक छात्रवृत्ति परीक्षा कक्षा ५वीं और पूर्व माध्यमिक छात्रवृत्ति परीक्षा कक्षा आठवीं के लिए ली जाती है. पिछले वर्ष एकवीरा स्कूल के छह विद्यार्थी सबसे अधिक अंक हासिल कर पास हुए थे. पात्र विद्यार्थियों में सायली मालोकार, हस्तीका पानझाडे, श्रेया पवित्रकार, श्रिया इंगले, आरुष झुनझुनवाला, आद्या देशमुख, श्रावणी खेडकर ने सफलता हासिल की है. विद्यार्थियों ने अपनी सफलता के लिए स्कूल संचालक मंडल के अध्यक्ष डॉ.अरुण भट्टड, उपाध्यक्ष डॉ.विष्णु भारंबे, सचिव दिलीप पखान, सहसचिव पूनम पनपालिया, कोषाध्यक्ष अतुल मेघे, सदस्य वैभव मेघे, डॉ.उत्कर्ष भट्टड के अलावा प्राचार्य तुषार चव्हाण, शिक्षक और अभिभावकों को देते है.

Related Articles

Back to top button