अमरावती

लोकअदालत में छह हजार प्रकरणों का निपटारा

उच्च न्यायालय के निर्देश पर 25 से 29 अप्रैल तक चलाया गया अभियान

अमरावती/दि.4- जिला व सत्र न्यायालय में संपन्न हुई लोकअदालत में 6917 प्रकरणों का निपटारा किया गया. इसमें दुर्घटना, नुकसान भरपाई, दिवानी व फौजदारी प्रकरण, विवाह संदर्भ के कानून के प्रकरणों का समावेश था.
दिवानी व फौजदारी अपील व अन्य दिवानी प्रकरण, दायर पूर्व प्रकरण भी समझौते की लोकअदालत में रखे गए थे. इन प्रकरणों की पूर्तता करने के लिए संपूर्ण जिले में कुल 49 पैनल निर्मित किए गए. इसमें न्यायाधीश, अधिवक्ता, न्यायालयीन कर्मचारियों का समावेश था. नागरिकों का राष्ट्रीय लोकअदालत को भारी प्रतिसाद मिला. जिले से कुल 24 हजार 521 दायरपूर्व प्रकरण रखे गए थे. इसमें से 2816 प्रकरणों का तथा कुल 13 हजार 90 प्रलंबित प्रकरणों में से 2747 प्रकरणों का ऐसे कुल 5566 प्रकरणों का सफल रुप से निपटारा किया गया.
राष्ट्रीय लोकअदालत के माध्यम से 17 करोड 14 लाख 33 हजार 564 रुपए समझौते की रकम का प्रकरणों में निपटारा किया गया. उच्च न्यायालय के निर्देश के मुताबिक 25 से 29 अप्रैल 2023 तक इसके लिए विशेष अभियान चलाया गया था. अभियान अंतर्गत 1354 प्रकरणों का निपटारा किया गया. इस तरह कुल 6917 प्रकरण निपटाए गए. प्रमुख जिला व सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधि सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष एम.आर. देशपांडे, जिला विधि सेवा प्राधिकरण सचिव जी.आर. पाटिल, जिला वकील संघ के अध्यक्ष एड. शिरीष जाखड व पदाधिकारियों ने इसके लिए सहयोग किया.

Related Articles

Back to top button