दो वर्ष में सोलह पुलिस ने ली रिश्वत; खाकी पर दाग!
महसूल को टक्कर : सन 2021 में हुए कुल 25 ट्रॅप
अमरावती दि.21 – जिले में 2021 में एन्टी करप्शन ब्यूरो ने 25 ट्रैप सफल किये. इनमें कुल 39 लोग पकड़े गए. उनके खिलाफ संबंधित पुलिस थानों में अपराध दर्ज किया गया. निजी दलालों के मार्फत रिश्वत लेने का प्रकार बढ़ा है. पुलिस अधीक्षक विशाल गायकवाड़ के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई.
इसमें पुलिस पर सन 2020 में 7 तो 2021 में 6 ट्रॅप सफल किए गए. इन ट्रॅप में कुल 16 पुलिसों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ अपराध दर्ज किया गया. इसमें ग्रामीण व शहर आयुक्तालय के पुलिस का समावेश है. अपराध में गिरफ्तार न करने के लिए व अन्य बातों पर से वह रिश्वतखोरी हुई. तो दो प्रकरणों में रेती के ट्रक विनासायास चालू देेने के लिए भी रिश्वत मांगी गई. विविध कारणों के लिए रिश्वत स्वीकारी गई.
* 16 पुलिस अधिकारी कर्मचारी निलंबित
सन 2020 व 2021 में हुए 13 ट्रॅप में कुल 16 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी फंसे. उन्हें रिश्वत प्रतिबंधक विभाग की रिपोर्ट के बाद निलंबित किया गया. इनमें से कुछ को सेवा में पुनस्थापित किया गया.
* जिले में रिश्वतखोरी में पुलिस अव्वल
सन 2020 व सन 2021 में पुलिस पर कुल 13 ट्रॅप हुए तो महसूल में 10 ट्रॅप हुए. इसलिए विगत दो वर्ष की आकड़ेवारी पर नजर डालने पर पुलिस ही रिश्वतखोरी में नंबर वन ठहराये गए हैं. इनमें कुछ को रिश्वत की रकम स्वीकारते हुए तो कुछ को रिश्वत मांगते पाया गया.
* रिश्वत मांगने पर करें संपर्क
समाज को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए व विकास को गति देने के लिए एन्टी करप्शन ब्यूरो को सहयोग करें. शासकीय कामों के लिए लोकसेवक रिश्वत मांग रहा हो तो नागरिकों से अमरावती सहित पांचों जिलों के एसीबी से संपर्क साधने का आवाहन एसीबी के पुलिस अधीक्षक विशाल गायकवाड़ ने किया है.