अमरावतीमहाराष्ट्र

एसजेपीएल का विधायक रवि राणा ने किया शुभारंभ

पीआई गिरी की उपस्थिति

अमरावती/दि.18-शहर में आयोजित एसजेपीएल का विधायक रवि राणा व गाडगे नगर पुलिस स्टेशन के पीआई ब्रह्मा गिरी के हाथों रिबन काटकर भव्य उद्घाटन किया गया. रिबन काटने के बाद साईं झूलेलाल की प्रतिमा को हार पहनाकर गणेश जी की आरती की गई. इस दौरान विधायक रवि राणा व पीआई गिरी ने भी हाथ आजमाया. इस दौरान रवि राणा ने अपने भाषण में कहा कि, इस ग्राउंड को डेवलप किया जाएगा. जिससे खिलाडी इस मैदान में खेल की प्रैक्टिस कर सके. मेरे लिए जो भी संभव होगा मैं वह कार्य करूंगा, यह सुनकर परिसर व समाज लोग काफी खुश हुए.
टूर्नामेंट का पहला मैच एमबीडी ट्रोजन ने अपने नाम किया. दूसरा मैच विजय मेन्स चैलेंजर्स, तीसरा मैच आप की पसंद डोमिनेटर्स व चौथा मैच साया इलेवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीता. इस अवसर पर हरीश जगमलानी, श्रीचंद तेजवानी, रामचंद छुटलानी, डॉ. गेमनानी (पंचायत मुखी रामपुरी कैम्प), वासु कृष्णनी, मोहित भोजवानी, राजू दुर्गई, राजू राजदेव, पीयूष आडवाणी, गुलाब धामेचा, अभिषेक पंजाबी, वैभव बजाज, सनी आहूजा, सत्य छुटलानी, गुलशन छुटलानी, गौतम आहूजा, राहुल दुर्गाव, सोहित आहूजा, मयूर मोटवानी, विजय जमनानी, आशीष लुल्ला, राहुल बजाज, महेश मूलचंदानी, रवि जगमलानी सहित समस्त सिंधी समाज व युवा उपस्थित थे.

Back to top button