कौशल्य विकास व उद्योजकता विभाग की समीक्षा बैठक
कामगार राज्यमंत्री बच्चू कडू के निर्देश
प्रतिनिधि/दि.२१
अमरावती– राज्य के विविध शासकीय व गैरसरकारी कार्यालयों के आस्थपनाओं पर कार्यालयीन कामकाम के लिए मनुष्यसंसाधन की जरूरत रहने पर आऊटसोर्सिंग के माध्यम से उरम्मीदवारों की नियुक्तियां की जाती है. इसी पद्धति का अवलंब कर स्नातक उम्मीदवारों को छूट देकर व्यक्तिगत तौर पर प्राथमिकता से रिक्त पद पर अस्थायी तौर पर तत्काल नियुक्तियां देने के निर्देश कामगार राज्यमंत्री बच्चू कडू ने दिए. वे विभागीय आयुक्त कार्यालय में रिक्त पदों के चलते अंशकालीन स्नातकों की नियुक्तियों के संदर्भ में आयोजित समीक्षा बैठक में बोल रहे थे. इस अवसर पर संभागीय आयुक्त पियूष सिंह, जिलाधकारी शैलेश नवाल, कौशल्य विकास व उद्योजकता विभाग के उपसंचालक प्रफुल्ल शेलके सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे. राज्यमंत्री बच्चू कडू ने कहा कि राज्य सरकार के शासकीय के अलावा अधिनस्थ आनेवाले कार्यालयों की आस्थपनाओं पर आऊटसोर्सिंग द्वारा कोई संस्था अथवा कंपनी के साथ करार कर अस्थायी तौर पर उम्मीदवारों की नियुक्तियां करने की नीतियां सरकार की है. लेकिन ऐसा होते हुए भी अंशकालीन उम्मीदवारों को नौकरी नहीं मिल रही है. इन हालातों को टालने के अलावा स्नातक अंशकालीन उम्मीदवारों के भरणपोषण का साधन उपलब्ध कराने हेतू उनकी उम्र में सहुलियत देकर व्यक्तिगत रूप से प्राथमिकता से नियुक्तियां देने पर उपजीविका की समस्या सुलझेगी. इसके लिए कौशल्य विकास व उद्योजकता विभाग ने वेबसाइट तैयार की है. जिस पर से अंशकालीन उम्मीदवारों की सूची संबंधित विभाग को प्राप्त होगी. राज्यमंत्री कडू ने कहा कि जिन शासकीय, अर्धसरकारी कार्यालयों को आऊटसोर्सिंग के जरिए काम करने के लिए मनुष्यसंसाधन की जरूरत है. उन कार्यालयों की ओर से कौशल्य विकास व उद्योजकता विभाग की वेबसाइट पर पंजीयन कराकर जिले के पात्र स्नातक अंशकालीन उम्मीदवारों की सूची प्राप्त करवानी चाहिए.
जिले में कितनी आस्थापनाओं पर अंशकालीन उम्मीदवारों को नियुक्तियां दी गई है और कितने अंशकालीन बेरोजगार है. इस बारे में उन्होंने जानकारी हासिल की. कौशल्य विकास व उद्योजकता विभाग के उपसंचालक शेलके ने महास्वयंम पोर्टल विषय की विस्तारपूर्वक जानकारी दी.