अमरावती

छात्रों को दिया जाएगा कौशल विकास और प्रशिक्षण

केएल कॉलेज के साथ हुआ समझौता करार

अमरावती / दि.३१ -छात्रों के कौशल उन्नति के लिए कौशल विकास हेतु विविध निजी कंपनियों के साथ ज्ञापन की एक श्रृंखला श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय कला और वाणिज्य महाविद्यालय ने की है. इसी श्रृंखला में एक नाम एक्सेल आर सोल्यूशनन्स का भी जोडा गया है. एक्सेल आर कंपनी के साथ महाविद्यालय ने समझौता करार किया है. इसके तहत विद्यार्थियों को कौशल विकास के प्रशिक्षण के लिए तैयार किया जाएगा. प्रशिक्षण के अंतर्गत ऑटो मेशन टेस्टिंग, अ‍ॅग्युलर रियक्ट जे एस, एडवान्स एक्सल, ब्लॉक चेन, एडब्ल्यूएस, बिग डेटा, आर्टिफिशिएल इंटेलिजेंट, डेटा सायन्स आदि जैसे विविध टूल्स का समावेश किया गया है. डाटा एनालिसिस जैसे ऊपर दिए गए कौशल उन्नति स्त्रोंतों की सहायता से कौशल विकास करके छात्र किसी भी मल्टिनेशनल कंपनी में आसानी से जॉब पा सकते है. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजयकुमार भांगड़िया तथा करियर गाइडेन्स कमेटी के समन्वयक डॉ.सोनल चांडक के नेतृत्व में इस समझौता करार को पूरा किया गया. इसे सफल बनाने के लिए करिअर मार्गदर्शन समिति के सदस्य रघुनंदन श्रीवास, अभय पवार, डॉ.ज्योति मंत्री, डॉ.जागृति व्यास, रचना राठी ने सहयोग प्रदान किया. गणेशदास राठी छात्रालय समिति के अध्यक्ष वसंतकुमार मालपानी, उपाध्यक्ष जुगलकिशोर गट्टाणी, कोषाध्यक्ष प्रकाश हेडा, सचिव डॉ.गोविंद लाहोटी, सहसचिव मोहन कलंत्री ने इस अवसर पर बधाई प्रेषित कर सभी का मनोबल बढाया.

Related Articles

Back to top button