अमरावतीमहाराष्ट्र

शहर के आर्थिक व सामाजिक विकास के लिए कौशल्य व ज्ञान काफी महत्वपूर्ण घटक

विधायक सुलभा खोडके का कथन

* महाराष्ट्र राज्य आईटीआई संगठना द्वारा किया गया सत्कार
अमरावती /दि. 29– कौशल्य व ज्ञान देश के आर्थिक व सामाजिक विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण घटक है. अमरावती शहर के औद्योगिक विकास को गति प्राप्त हो, उन्हें सहायता मिलने की दृष्टि से प्रगत व्यवसाय प्रशिक्षण योजना का आईटीआई विद्यार्थियों को पूरा लाभ होने के लिए प्रयासरत रहने का प्रतिपादन विधायक सुलभा खोडके ने किया. शुक्रवार 29 नवंबर को महाराष्ट्र राज्य आईटीआई निदेशक संगठना की तरफ से किए गए सत्कार के अवसर पर वे बोल रही थी.
इस अवसर पर ऑल इंडिया फेडरेशन के अध्यक्ष भोजराज काले तथा महाराष्ट्र राज्य आईटीआई निदेशक संगठना के जिलाध्यक्ष दिलीप शिरभाते व अन्य पदाधिकारी तथा सदस्यों ने विशाल फूलों का हार पहनाकर तथा शाल व पुष्पगुच्छ देकर नवनिर्वाचित विधायक सुलभा खोडके का सत्कार किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में सुलभाताई खोडके ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. उन्होंने कहा कि, विद्यार्थियों को मेकॅनिकल, इलेक्ट्रीकल व इलेक्ट्रॉनिक्स अभियांत्रिकी विषय के मूलभूत कौशल्य आत्मसात करते आने के लिए इस कौशल्य की व्याप्ती बढाने के लिए माध्यमिक स्तर के पूर्व व्यवसायिक अभ्यासक्रम का आईटीआई के विद्यार्थियों को लाभ मिलने के लिए वे प्रयासरत रहेगी. औद्योगिक व सेवा क्षेत्र में रही तकनीकी मनुष्यबल की मांग को ध्यान में रखते हुए तकनीकी शिक्षा लेने के इच्छुक विद्यार्थियों पर्याप्त सुविधा व दर्जेदार शिक्षण मिलना चाहिए, इस बात पर उनका काफी जोर है. उन्होंने महाराष्ट्र राज्य आईटीआई निदेशक संगठना के हमेशा मिलते स्नेह पर आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर ऑल इंडिया फेडरेशन के अध्यक्ष भोजराज काले, महाराष्ट्र राज्य आईटीआई निदेशक संगठना के जिलाध्यक्ष दिलीप शिरभाते, प्रवीण महल्ले, सतीश आवारे, राजेश बंड, कैलाश बेलसरे, रमेश तसरे, संदीप पंचभाई, शरद शेलुरकर, किशोर आगर, नरेंद्र वसुले, डी.एन. दहापुते, विजय पुंड, देवानंद कीटुकले, मुकेश धुराट, झेड.एन. देशमुख, दस्तगीर कुरेशी, उमेश बानुबाकोडे, किशोर राऊत, हरेश अकुलवार, मेघा पांढरे, ममता वसुले, अर्चना निर्मल, वैशाली थोरात (गायकवाड), सुषमा देशमुख, भारती रोडे (रेड्डी) आदि उपस्थित थे.

Back to top button