अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

एसकेपीएल 2024 शुरू होगा 19 से

26 को फाइनल मुकाबला

* अंबिका नगर मैदान पर प्रायोजक गोविंदा ग्रुप और सह प्रायोजक ए मिस्टर
अमरावती/ दि. 29- गोविंदा ग्रुप प्रायोजित एसकेपीएल 2024 आगामी 19 मई से शुरू होगा. पूज्य पंचायत कंवर नगर द्बारा आयोजित स्पर्धा के सहप्रायोजक ए मिस्टर है. यह जानकारी राजेश बजाज ने अमरावती मंडल को दी और बताया कि 9 टीमों में टक्कर होगी. जिनमें राज दरबार राइडर्स, ड्रीम्ज अच्हीवर्स, सेजल, महेश ट्रोजन्स, नवरदेव, रश्मी ट्रेडर्स, श्रध्दा स्टाईकर्स, वेदा वारियर्स, आपकी पसंद टीमें शामिल हैं. मुकाबला जोरदार होने की संभावना है. सभी मुकाबले आगामी 19 मई से शाम 7 से 10 बजे दौरान अंबिका नगर मैदान पर खेले जायेंगे.
राजेश बजाज ने बताया कि स्पर्धा आयोजकों में मनोज चांदवानी, मनीष तलरेजा, आशीष बत्रा, मयूर मंधान, सूरज गोदवानी, दीपक धांबानी, मुकेश फेरवानी, कपिल मंधान और स्वयं राजेश बजाज शामिल है. स्पर्धा की टीमों का आक्शन संपन्न हुआ. वर्धा का यूट्यूब पर सीधा प्रसारण भी होगा. लीग के लिए जोरदार तैयारी लगभग पूर्ण हो गई है. सभी मिलकर आयोजन को जोरदार सफलता के लिए प्रयासरत हैं.

Back to top button